0 कोतवाली से महज चंद कदम की दूरी पर हुई वारदात

0 सीसीटीव्ही की मदद से आरोपियों तक पहुंचने का पुलिस कर रही प्रयास

सूरजपुर। जिला मुख्यालय में कोतवाली के समीप दिन दहाड़े एक शिक्षक के बाईक की डिक्की में रखा 2 लाख रुपये पार कर दिया गया है। जिस स्थान पर यह उठाईगिरी की वारदात हुई है उक्त स्थान के समीप स्थित दुकान के सीसी टीव्ही कैमरे में वारदात को अंजाम देते आरोपी कैमरे में कैद हो गए है। मामले की जानकारी लगने पर हरकत में आई कोतवाली पुलिस कैमरे के आधार पर आरोपियों की पतासाजी में जुट गई है। मिली जानकारी के मुताबिक रामानुजनगर के इसराइल खान जो पेशे से शिक्षक है। गुरुवार की दोपहर जिला मुख्यालय स्थित स्टेट बैंक से 2 लाख 20 हजार रुपये निकाले जिसे बाईक की डिक्की में रख कर लिफाफा लेने के लिए फोटो कॉपी दुकान के सामने बाईक खड़ी कर गए थे। करीब 10 मिनट बाद जब वे लौटे तो देखा कि उनके बाईक की डिक्की टूटी हुई है और उसमें रखा रुपये गायब है। रुपये गायब होने से परेशान शिक्षक ने इसकी जानकारी कोतवाली थाने को दी। जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दुकानों में लगे सीसीटीव्ही कैमरे को खंगाला गया। कैमरे में कैद तस्वीर के आधार पर पुलिस पतासाजी कर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। आपको बता दें कि
इन दिनों जिला मुख्यालय में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हैं आम आदमी की बात तो छोड़िए खुद पुलिस भी इन अपराधियो से असुरक्षित है। अभी 2 दिन पहले ही एक अपराधी ने चाकू से पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया था जो पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। जिसको अभी तक पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है। वही आज दिनदहाड़े दो आरोपियों ने एक शिक्षक की मोटरसाइकिल की डिक्की से दो लाख रुपये पार कर दिए है। इस वारदात की सबसे बड़ी बात यह रही कि कोतवाली से महज 100 मीटर दूरी पर बेख़ौफ़ अंदाज में आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया और निकल गए। सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। और मामले की जांच कर रही है। पुलिस के हाथ सीसीटीवी कैमरा लगा है, जिसके आधार पर पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

Categorized in: