घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किए पुलिस अधिकारी, चोरों के तलाश में जुटी पुलिस

girija thakur 

अंबिकापुर। शहर के गांधीनगर थाना अंतर्गत नवापारा चर्च के सामने दो सूने घरों में धावा बोलकर चोरों ने नगदी सहित लगभग 10 लाख रुपये का जेवरात पार कर दिया। घटना की जानकारी दो दिन बाद घर पहुंचे प्रजापति परिवार को मिली। इसकी जानकारी उन्होंने पड़ोसी सोसायटी संचालक को दी और बताया कि उनके घर का भी ताला तोड़ने का प्रयास चोरों ने किया है। इसकी सूचना मिलने पर पहुंचे रिश्तेदारों ने देखा कि चोरों ने पूरे कमरे को खंगाल डाला था। पूजा कमरे में पेटी में रखे लाखों रुपये के जेवरात व नगद रकम चोर ले गए थे। गांधीनगर थाना पुलिस को चोरी की जानकारी रात में ही दे दी गई थी। पुलिस वारदात स्थल का अवलोकन करने के बाद अज्ञात चोरों के तलाश में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक जिला न्यायालय में अधिवक्ता कपिल देव प्रजापति का नवापारा चर्च के सामने मकान है। 22 अप्रैल को 09.30 बजे से 24 अप्रैल की शाम 05 बजे के बीच इनके सूने मकान में अज्ञात चोर ने धावा बोला और घर का ताला तोड़कर स्वर्ण व रजत आभूषण चोरी कर लिए। अधिवक्ता ने बताया कि उनकी पत्नी लालती देवी 19 अप्रैल को ही खेती के काम से पैतृक गांव, बलरामपुर जिला के चलगली थाना अंतर्गत ग्राम चमनपुर गई थी। इसी तिथि को वे सुबह 09.30 बजे घर में ताला बंद करके प्रतापपुर न्यायालय गए थे, इसके बाद विवाह कार्यक्रम में शामिल होने कोरिया जिला के पटना थाना अंतर्गत ग्राम गंगोटी चले गए थे। यहां से वापस अपने पैतृक ग्राम चमनपुर चले गए। 24 अप्रैल को गांव से वापस आने के बाद अंबिकापुर न्यायालय पहुंचे और न्यायालयीन कार्य निपटाने के बाद शाम को करीब पांच बजे वापस नावापारा स्थित अपने मकान में पहुंचे, तो घर के मुख्य ग्रिल का ताला टूटा था। घर के अंदर बेड रूम में जाने पर लोहे की अलमारी खुली हुई थी। सामने पूजा रूम में रखे पेटी का ताला टूटा था, जिसमें सोने का झुमका 01 जोड़ी, चैन 01 नग, अंगूठी 02 नग, मंगलसूत्र 02 नग, मनटीका 01 नग, लटकन 02 नग, रिंग 02 नग, पोला कंगन 02 नग, मंगलसूत्र 01 नग, नाक पिन, चांदी का पायल 02 जोड़ी, पाजेब 01 जोड़ी, बिछिया वी सेट 01 जोड़ी, बिछिया सिगन 01 जोड़ी सहित कुछ अन्य जेवरात रखे थे। पेटी में रखे सारे जेवरात चोर ले गए थे। चोरों ने अन्य सामानों को हाथ नहीं लगाया। चोरी गए जेवरातों की कीमत अधिवक्ता ने आज की स्थिति में तकरीबन सात लाख रुपये बताई है। वहीं पुलिस ने चोरी गए जेवरातों की कीमत का आंकलन 02 लाख रुपये किया है। अधिवक्ता ने बताया कि इसी बीच उनका ध्यान पड़ोसी सोसायटी संचालक सुनील मिश्रा के घर की ओर गया, जो 22 अप्रैल को ही परिवार सहित रीवा मध्य प्रदेश गए थे। इनके घर में भी कोई नहीं था। वे जब मिश्रा परिवार के घर के दरवाजे में पहुंचे, तो ऐसा प्रतीत हो रहा था कि किसी ने ताला को तोड़ने का प्रयास किया हो। इसकी जानकारी उन्होंने सुनील मिश्रा को दी। रीवा में रहने के कारण उनका मौके पर पहुंच पाना संभव नहीं था। ऐसे में सुनील मिश्रा ने रिश्तेदार राजीव द्विवेदी को घर की स्थिति देखने के लिए कहा। राजीव मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि चोर ताला पूरी तरह से तोड़ नहीं पाए थे, जिससे मुख्य प्रवेश द्वार से चोरों के घुसने की संभावना नहीं थी। पास-पड़ोस के लोगों के साथ जब वे घर के अंदर गए तो तीन कमरों के दरवाजा का ताला चोरों ने तोड़ डाला था। कमरे में रखा आलमारी व पेटी खुला था। संभावना जताई जा रही है कि चोर वेंटीलेटर से होते घर के अंदर प्रवेश किए होंगे। राजीव द्विवेदी ने बताया कि राशन दुकान के संचालक सुनील मिश्रा और उनके भाई रजनीश और मनीष घर में ताला लगाकर पैतृक घर रीवा गए हैं। घर का देखभाल करने के लिए चाबी उन्होंने पड़ोसी को सौंपा था। चोरी गए सामानों का वास्तविक आंकलन मकान स्वामी के आने के बाद ही हो पाएगा। अभी तक यह सामने आया है कि चोरों ने पूरे घर का सामान खंगाल कर सोसायटी के राशन सामग्री बिक्री का लगभग 50-60 हजार रुपये और करीबन चार लाख रुपये का जेवरात चोरी किया है। अधिवक्ता व सुनील मिश्रा के रिश्तेदार राजीव द्विवेदी ने गांधीनगर थाना पहुंच कर चोरी के वारदात की जानकारी रात को ही दे दी थी। रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 357, 480 का मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

मौके की सूक्ष्म विवेचना की पुलिस
दो घरों से लाखों के जेवरात चोरी होने की सूचना पर रात में ही पुलिस घटनास्थल पहुंची थी और जांच प्रक्रिया पूरी नहीं होने तक घर के किसी भी सामान को हाथ नहीं लगाने के लिए कहा था। घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी भी नहीं है, जिससे चोरों का सुराग लगाने में पुलिस को आसानी हो। गुरूवार को भी नगर पुलिस अधीक्षक सहित अन्य ने मौके का बारीकी से निरीक्षण किया और आवश्यक जांच, कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

चोरों से महफूज था यह इलाका
नवापारा चर्च के सामने रहने वाले अधिवक्ता कपिल देव प्रजापति ने बताया कि यह इलाका अभी तक चोरों से महफूज था। कभी ऐसी घटना ही नहीं हुई कि लोग सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी लगाने की जरूरत महसूस करें। दो घरों में हुई चोरी की घटना के बाद इलाके में रहने वाले लोग चिंतित हैं। रेकी के बाद वारदात की संभावना को भी बल मिल रहा है।  

Categorized in: