अंबिकापुर। अंबिकापुर-रायगढ़ नेशनल हाइवे पर हुए हादसे में बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, दूसरे को गंभीर स्थिति में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया है। मृतक व घायल रिश्तेदार थे। पुलिस ने ट्रक जब्त कर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम उलकिया ठेरगापारा का विक्की पिता बालक 25 वर्ष अपने गांव के ही रिश्तेदार दिलभंजन पिता ठुरू 40 वर्ष के साथ शुक्रवार की दोपहर मोटरसायकल क्रमांक सीजी 15 डीजेड 4856 में अपने घर की ओर जा रहा था। दोपहर करीब 3 बजे पत्थलगांव की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक क्रमांक सीजी 15 एसी 5441 ने इन्हें एनएच पर ग्राम पंचायत गुतरमा में बेलगांव नाले के पास टक्कर मार दी। हादसे के बाद दोनों सड़क पर जा गिरे। सिर में गंभीर चोट लगने से विक्की की मौके पर ही मौत हो गई, दिलभंजन गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद कुछ दूर जाकर ट्रक को चालक सड़क में खड़ा कर दिया और मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने घटना की सूचना सीतापुर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सीतापुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल दिलभंजन को सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर कर दिया। पुलिस ने ट्रक व दुर्घटनाग्रस्त मोटरसायकल को जब्त कर लिया है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। युवक की मौत से स्वजन शोकाकुल हैं। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन के सुपुर्द कर दिया है।

Categorized in: