बिश्रामपुर। कोयलांचल समेत आसपास इलाके में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगता नहीं दिखाई पड़ रहा है। अज्ञात चोरों ने एक ही रात में दो सुने मकान में धावा बोलकर लाखों रुपए नगदी समेत जेवरात चोरी कर ले गए हैं। पुलिस द्वारा आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी गई है। कोयलांचल में चोरी की वारदात अब पुलिस के लिए बड़ी चुनौती साबित होती दिखाई पड़ रही है। गौरतलब है कि नगर पंचायत क्षेत्र के चोपड़ा कालोनी क्वार्टर नंबर 977 निवासी एसईसीएल रेहर खदान में पंप आपरेटर के पद पर कार्यरत प्रार्थी राजेश कुमार पिता स्व. नवल साय गत दिनों 29 सितंबर को सास के स्वास्थ्य गंभीर होने की सूचना पर पत्नी व बच्चों के साथ ससुराल ग्राम बरगीडीह बतौली गया था। दूसरे दिन सुबह जब वापस घर लौटा तब देखा कि अज्ञात चोरों ने क्वार्टर के सामने दरवाजे का कुंडी तोड़कर अंदर प्रवेश कर घर के आलमारी से करीब पच्चीस हजार रुपए नगदी समेत सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए हैं, जबकि यह भी बताया जा रहा है कि प्रार्थी की पत्नी द्वारा एकत्रित किए गए एक लाख साठ हजार रुपए नगदी व जेवरात के अलावा फूलकांस के बर्तन व कपड़े भी चोरी किए गए हैं। इसी तरह 29 सितंबर को ही चोपड़ा कालोनी झुग्गी बस्ती निवासी कारपेंटर प्रशांत उईके पिता महेश प्रसाद अपने चाचा के घर श्रीनगर सरईपारा पत्नी व बच्चे के साथ घर की चाबी मित्र सुंदरम को देकर गया था। इसी दरम्यान सूनेपन का फायदा उठाकर चोरों ने उसी रात यहां भी धावा बोला दिया। चोरों द्वारा यहां से करीब बारह हजार रूपए नगदी समेत सोने का मंगलसूत्र, सोने के कान की बाली, चांदी की अंगूठी, चांदी का पायल, चार नग चांदी की बिछिया चोरी कर लिए हैं। दूसरे दिन सुबह जब प्रार्थी कारपेंटर प्रशांत उईके अपने पुत्र को परीक्षा दिलाने वापस लौटा तब घटना को देख उसके पैर तले जमीन खिसक गई। दोनों मामले की सूचना पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 331 (4), 305 ए के तहत जुर्म दर्ज कर उनकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि उसी रात आरटीआई कालोनी में भी तीन चार घरों के ताला अज्ञात चोरों द्वारा और तोड़े गए हैं, जिनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।