अंबिकापुर. गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे संभाग स्तरीय नॉक आउट कम लीग फुटबॉल प्रतियोगिता के अंतर्गत मंगलवार को दो मैच खेला गया। पहला मैच सरगुजा फुटबॉल एकेडमी अंबिकापुर विरुद्ध लाइवली हुड कॉलेज अंबिकापुर के मध्य खेला गया। प्रथम हाफ तक दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकी। मध्यांतर तक मैच बराबरी पर रहा। दूसरे हाफ में दोनों टीम अच्छे खेल के प्रदर्शन किया। सरगुजा फुटबॉल एकेडमी के नील भूषण ने अपने टीम के लिए १गोल कर टीम को १-० से बढ़त दिला दी। समय समाप्ति तक सरगुजा फुटबॉल एकेडमी की टीम १-० गोल से विजेता बनी। दूसरा मैच फुटबॉल क्लब तालपारा विरुद्ध फुटबॉल क्लब लुचकी के मध्य खेला गया। तालपारा की टीम के अनिमेष बड़ा ने प्रथम हाफ में १ गोल कर टीम को १-० से बढ़त बना दी। दूसरे हाफ में तालपारा की टीम अच्छे ताल मेल से खेलते हुए सुरजन ने १ गोल और प्रकाश कुजूर ने तीसरा गोल कर टीम को 3-0 से बढ़त बना दी। खेल के अंतिम समय तक ताल पारा 3-0 से विजेता बनी। मैच के दौरान रेफरी दिनेश तिर्की, ललित किशोर ,विल्सन कुजूर, महिला स्टेट रेफरी सीमा तिर्की ने खेल को संपन्न कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बुधवार को प्रतियोगिता में दो मैच खेला जाएगा। पहला मैच संत इग्निस नमना अंबिकापुर विरुद्ध फुटबॉल क्लब चाची राजपुर व दूसरा मैच ब्राइट स्टार विश्रामपुर विरुद्ध जेएफसी कुन्नी के मध्य खेला जाएगा।

Categorized in: