अंबिकापुर। एसिड फेंककर मां और भाई को गंभीर चोट पहुंचाने के मामले में मणिपुर थाना पुलिस ने आरोपी युवक को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने धान बेचने एवं घर में अलग करने की बात को लेकर विवाद, मारपीट करते हुए एसिड अटैक की घटना को अंजाम दिया था।
ग्राम जगदीशपुर निवासी आरोपी की मां शिमला बाई मणिपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 26 नवम्बर को शाम करीब 07 बजे वह अपने छोटे पुत्र और बहू के साथ घर में थी, तभी उसका बड़ा लड़का संजय उर्फ संजू आया और धान बेचने और घर में अलग कर देने की बात को लेकर गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देकर डंडे से मारपीट करने लगा। बाद में उनके ऊपर एसिड फेंक दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी पुत्र के विरूद्ध केस दर्ज किया था। पुलिस ने आरोपी संजय उर्फ संजू राजवाड़े 31 वर्ष साकिन जगदीशपुर थाना मणीपुरÓ का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर घटना कों धारा सदर का अपराध घटित करना स्वीकार किया, पुलिस टीम ने आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एसिड की बोतल के टुकड़े व डंडा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी मणीपुर उप निरीक्षक अखिलेश सिंह, सहायक उप निरीक्षक अनिल पांडे, शौकी लाल राज, प्रधान आरक्षक सतीश सिंह, पीतांबर सिंह, आरक्षक सुरेश कुमार, अतुल शर्मा, अरविंद सिंह, समीर तिर्की सैनिक दिनेश यादव सक्रिय रहे।

Categorized in: