घटना के बाद मौके से भागे टैंकर व चालक को पुलिस अपने कब्जे में ली
अंबिकापुर/भटगांव। अंबिकापुर-बनारस मुख्य मार्ग में स्थित कपसरा गांव के पास बुधवार की रात को हुए भीषण सड़क हादसे में मां और 10 वर्षीय बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना वीभत्स था कि बेटे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि मां की अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाते वक्त रास्ते में मौत हो गई। घटनास्थल की स्थिति देखने के बाद लोग आक्रोशित हो गए, जिन्हें पुलिस ने शांत कराया। हादसे के बाद पेट्रोलियम पदार्थ से भरे टैंकर को लेकर चालक मौके से फरार हो गया, जिसे भटगांव पुलिस ने चंद घंटे में लटोरी से अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने टैंकर चालक को हिरासत में ले लिया है, और केस दर्ज करके वैधानिक कार्रवाई की है।
जानकारी के मुताबिक उर्मिला नायक पति स्व. राममिलन नायक 30 वर्ष मटिगड़ा थाना चंदौरा की रहने वाली थी, जो नगर पंचायत जरही में स्वच्छक थी। बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए वह जरही में ही क्वार्टर लेकर रहती थी। बुधवार, 11 जून को शाम लगभग 7.15 बजे वह अपने कार्यस्थल के ड्यूटी के बाद स्कूटी क्रमांक सीजी 15 सीडब्ल्यू 8465 में बेटे अमन नायक 10 वर्ष के साथ घर मटिगड़ा लौट रही थी। इसी दौरान शाम करीब 8 बजे तेज रफ्तार टैंकर क्रमांक यूपी 64 जेटी 4784 के चालक ने भटगांव थाना क्षेत्र के ग्राम कपसरा मुख्य मार्ग में स्कूटी को सीधे टक्कर मार दी। दोनों को एसईसीएल अस्पताल भटगांव लाया गया, यहां अमन नायक को जांच के बाद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। उर्मिला को आवश्यक उपचार सुविधा उपलब्ध कराने के बाद गंभीर स्थिति में चिकित्सक ने रेफर कर दिया था। मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लाते वक्त रास्ते में उसकी मौत हो गई, अस्पताल के आपातकालीन चिकित्सा परिसर में जांच के बाद रात्रि 9.32 बजे चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। उर्मिला सारथी की तीन पुत्री और एक पुत्र है। मां और बेटे की मौत के बाद 8 साल, 11 साल व 13 साल की बेटियों के सिर से पिता के बाद मां का साया हट गया है। पुलिस ने मां-बेटे के शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया है। मां-बेटे का शव गांव पहुंचने के बाद शोक का माहौल बन गया।
नपं अध्यक्ष ने हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया
बताया जा रहा है कि उर्मिला अपने गांव में मटिगड़ा में घर बनवा रही थी। बुधवार को वह सीमेंट सीट का भुगतान करने के लिए अपने बेटे के साथ गांव जाने निकली थी। घटना की जानकारी मिलते ही नगर पंचायत जरही की अध्यक्ष पूरन राम राजवाड़े ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृतका के परिवार को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर आर्थिक मदद और बच्चों के भरण-पोषण का भी प्रयास किया जाएगा। घटना से नगर पंचायत में भी शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मार्ग में तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण के लिए प्रभावी कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि ऐसा हृदयविदारक हादसा भविष्य में न हो।

Categorized in: