राजेन्द्र ठाकुर/ बलरामपुर

बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने झारखंड राज्य के गढ़वा जिले के रंका क्षेत्र से फरार मवेशी तस्कर खुशबुल्ला अंसारी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी रामकुमार कुशवाहा निवासी वाड्रफनगर ने चौकी में उपस्थित होकर मवेशी तस्करी की सूचना दी थी। इस पर चौकी प्रभारी वाड्रफनगर ने तत्परता दिखाते हुए प्रेमनगर जंगल के पास संभावित मार्गों पर पुलिस बल के साथ घेराबंदी की। कुछ ही देर में एक संदिग्ध पिकअप वाहन (क्रमांक JH 03F 3282) पुलिस को देखकर तेजी से भागने लगा। पुलिस द्वारा पीछा किए जाने पर वाहन चालक और मवेशी तस्कर पिकअप वाहन को जंगल में छोड़कर फरार हो गए।
मौके से पुलिस ने छह गोवंशीय मवेशियों सहित पिकअप वाहन को जब्त किया था। इस घटना को लेकर चौकी वाड्रफनगर में अपराध क्रमांक 71/25 धारा 11(1)(घ) पशु क्रूरता अधिनियम तथा छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धाराएं 4, 6, 10 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
घटना के बाद से ही फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी। वहीं मंगलवार को झारखंड के रंका स्थित मानपुर निवासी आरोपी खुशबुल्ला अंसारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। और अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है

Categorized in: