अंबिकापुर। कोरोना संक्रमण के दौरान घोषित लॉकडाउन में दिन-रात परिवार से दूर रहकर प्रवासी मजदूरों की सेवा में लगे ट्रैफिक पुलिस के प्रधान आरक्षक देवनारायण नेताम की मोबाइल की घंटी जब सुबह-सुबह बजी तो उन्हें उ मीद नहीं थी कि सामने से फोन करने वाले दिल्ली के मु यमंत्री होंगे। दिल्ली के मु यमंत्री ने न केवल उनका हालचाल पूछा, बल्कि प्रवासी मजदूरों के लिए उनके द्वारा जो निरंतर सेवा कार्य किए जा रहे हैं, उसकी सराहना भी की।
गौरतलब है कि पुलिस अधिकारी-कर्मचारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए न केवल दिन-रात फिल्ड में कड़ी ड्यूटी कर रहे हैं, बल्कि बड़ी सं या में प्रतिदिन दूसरे राज्यों से आने वाले मजदूरों की मदद कर उनकी सेवा में भी लगे हैं। शहर की ट्रैफिक पुलिस भी दिन-रात एक कर प्रवासी मजदूरों को उनके घर की तरफ रवाना कर रही हैं, बल्कि उन्हें भोजन भी करा रहे हैं। ऐसे में किसी अन्य प्रदेश के मु यमंत्री उनके कार्यों की सराहना करते हैं और उन्हें शाबाशी देते हंै तो यह उनके लिए गर्व की बात है।
सुबह ९ बजे आया केजरीवाल का फोन
सुबह जब ट्रेफिक में तैनात प्रधान आरक्षक देवनारायण नेताम ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान सुबह ९ बजे के आसपास उनके मोबाइल पर अचानक घंटी बजने लगी। पहले उन्होंने ध्यान नहीं दिया, बाद में जब दोबारा फोन आया तो उन्होंने मोबाइल रिसीव किया। मोबाइल करने वाले ने अपना परिचय दिल्ली के मु यमंत्री अरविंद केजरीवाल बताया। उन्होंने पहले देवनारायण नेताम से उनका हालचाल जाना। इसके बाद परिवार के लोगों के बारे में जाना। उन्होंने इसके बाद देवनारायण नेताम से कहा कि आप प्रवासी मजदूरों के लिए काफी अच्छा कार्य कर रहे हैं। सीएम केजरीवाल ने उनकी इस नेक काम के लिए पीठ थपथपाई। यह सुनकर प्रधान आरक्षक काफी खुश नजर आए।

Categorized in: