स्मार्टफोन यूजर्स को आज सुबह से लगातार इमर्जेंसी मेसेज आ रहे हैं।

दैनिक छत्तीसगढ़ फ्रंटलाइन अख़बार के FACEBOOK GROUP से जुड़ने के लिए LINK पर क्लिक कीजिए 

https://m.me/ch/AbZE8z1PFso6LQdW/

दैनिक छत्तीसगढ़ फ्रंटलाइन अख़बार के FACEBOOK PAGE से जुड़ने के लिए LINK पर क्लिक कीजिए 

https://m.me/ch/AbZE8z1PFso6LQdW/

इस मेसेज की टोन बिल्कुल अलग है और कई यूजर इससे घबरा भी गए। अगर आपके भी फोन पर ऐसा Emergency Alert आ रहा है, तो घबराने की कोई बात नहीं है। यह एक सैंपल टेस्टिंग मेसेज है, जिसे भारत सरकार का डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्यूनिकेशन भेज रहा है। इस मेसेज को सभी यूजर्स के डिवाइस तक पहुंचाने के लिए सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम का यूज किया गया है।

इसे नैशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी नए इमर्जेंसी अलर्ट सिस्टम को चेक करने के लिए देश के सभी यूजर्स तक पहुंचा रही है। इसका मकसद आपातकाल स्थिति में यूजर्स को समय रहते अलर्ट करना और उनकी सेफ्टी को बढ़ाना है। इस सिस्टम के जरिए यूजर्स को भूकंप या बाढ़ जैसे गंभीर आपदा जैसे स्थिति के दौरान अलर्ट भेजा जाएगा।

इमर्जेंसी अलर्ट में दिया गया यह मेसेज
यह अलर्ट ‘Emergency alert: Severe’ टाइटल के साथ यूजर्स के डिवाइस तक पहुंचा और यूजर्स के फोन में सायरन जैसी टोन बजने लगी। इस मेसेज में, ‘यह भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के माध्यम से भेजा गया एक नमूना परीक्षण संदेश है। कृपया इस संदेश पर ध्यान न दें क्योंकि इस पर आपकी ओर से किसी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं है। यह संदेश राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा कार्यान्वित किए जा रहे अखिल भारतीय आपात अलर्ट सिस्टम को जांचने हेतु भेजा गया है। इस सिस्टम का उद्देश्य सार्वजनिक सुरक्षा बढ़ाना और आपात स्थिति के दौरान समय पर अलर्ट प्रदान करना है।”

Categorized in: