ओलएलएक्स में विज्ञापन देखकर पहुंचता था क्रेता तक, कीमती सामान खरीदने के बहाने लेकर हो जाता था फरार

अंबिकापुर। आपराधिक विश्वासघात के मामले में अंतर्राज्यीय शातिर को मणिपुर इम्फाल से पकड़ने में कोतवाली थाना और सायबर सेल की पुलिस टीम को सफलता मिली है। मामला ओएलएक्स ऑनलाइन ऐप में विज्ञापन देखने के बाद मोबाइल फोन क्रय करने की बात कहते हुए विक्रेता के संपर्क में आने और दो नग मोबाइल लूटकर फरार होने से जुड़ा है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूटा हुआ एक मोबाइल फोन, 10 आईफोन, 01 डीएसएलआर कैमरा व 40 हजार रुपये नगद जप्त किया है। जप्त किए गए सामनों की कुल कीमत लगभग 12 लाख रुपये है। आरोपी ने इस प्रकार की घटना छत्तीसगढ़ प्रांत के बिलासपुर सहित उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, झारखण्ड में भी करने की जानकारी पुलिस को पूछताछ के दौरान दी है। आरोपी पूरे देश में घूम-घूमकर वारदात को अंजाम देते आ रहा था। पुलिस ने आरोपी को रिमांड में लेकर गहन पूछताछ के बाद कई जगहों पर रेड कार्रवाई कर उक्त सामग्री बरामद किया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लो ने बताया नमनाकला अंबिकापुर कार्मेल स्कूल के बगल में रहने वाले, स्थायी निवासी मेन रोड शांति गाली सूरजपुर देव गुप्ता ने 30 मार्च को कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह अंबिकापुर में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करता है। ओएलएक्स ऑनलाइन ऐप में वह अपने मोबाइल आइफोन-15 बिक्री के लिए विज्ञापन डाला था। इसके बाद एक अज्ञात युवक उसे मोबाइल फोन खरीदने की बात कहकर उसे श्रीराम फर्नीचर दुकान के पास बुलाया और आईफोन मोबाइल लेने के बाद अपने पिता को दिखाने की बात कहकर हुए देव के दूसरे मोबाइल वन प्लस को अपने पिता से बात करने के लिए मांगा। इसके बाद पांच मिनट में आने की बात कहते हुए मौका पाकर दोनों मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया। रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 406 भादवि का केस दर्ज कर विवेचना में लिया था। पुलिस टीम आरोपी के तलाश में लगी थी। सायबर सेल की सहायता से आरोपी के संबंध में तकनीकि जानकारी प्राप्त करने के बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम मणिपुर इम्फाल के लिए रवाना हुई। पुलिस टीम सतत प्रयास से आरोपी को घेराबंदी करके पकड़ने में सफल हुई। आरोपी की गिरफ्तारी में कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, उप निरीक्षक शिशिरकान्त सिंह, अश्वनी दीवान, सहायक उप निरीक्षक अभिषेक पाण्डेय, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, आरक्षक अनुज जायसवाल, मंटू गुप्ता, सुशांत यादव सक्रिय रहे।


महंगी वस्तुओं को क्रय करने का झांसा देकर हो जाता था फरार
आरोपी भीम राय 29 वर्ष निवासी सपही थाना ब्रम्हपुर जिला बक्सर बिहार ने पूछताछ के दौरान पुलिस को उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, झारखण्ड, बिहार, छत्तीसगढ़ में महंगे मोबाइल, कैमरा क्रय करने की बात कहकर महंगी वस्तु लेकर फरार होने की जानकारी दी। आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर अंबिकापुर से गई पुलिस टीम बिहार, आरा, पटना, छपरा में रेड कार्रवाई की और आरोपी के निशानदेही पर देव गुप्ता का आईफ़ोन सहित 10 नग आईफोन, 01 नग डीएसएलआर कैमरा एवं कुल कीमत लगभग 12 लाख रुपये, 40 हजार रुपये नगद बरामद किया है। आरोपी ने एक अन्य वन प्लस मोबाइल को किसी अन्य व्यक्ति को बेचने की जानकारी दी है।

अंबिकापुर में घटना को अंजाम देने के बाद चले गया मणिपुर
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ऐसे मोबाइल, कैमरा धारकों की पहचान कर घटना कारित करता था, जिसके पास मोबाइल, कैमरा क्रय करने का रसीद ना हो। उसे मालुम था कि रसीद नहीं होने की स्थिति में संबंधित मोबाइल, कैमरा धारक घटना की रिपोर्ट नहीं लिखा पाएगा और वह महफूज रहेगा। इस घटना से कुछ दिनों पहले आरोपी बिलासपुर में कैमरा विक्रेता को विश्वास में लेकर आपराधिक विश्वासघात किया और कैमरा लेकर अंबिकापुर आ गया था और देव के साथ घटना कारित करने के बाद मणिपुर इम्फाल चला गया था।  

Categorized in: