बिश्रामपुर। जमीन कब्जे के विवाद को लेकर दो सगे भाइयों ने विजय फोटो स्टूडियो के संचालक नरेंद्र कांडे की पिटाई कर दी। घटना शुक्रवार की बताई जा रही है। स्टूडियो संचालक की रिपोर्ट पर बिश्रामपुर पुलिस ने आरोपी भाइयों नागेश सिंह आर्मो व योगेश आर्मो पिता स्व. सदन सिंह के खिलाफ धारा 115 (2), 296, 3 (5), 351 (3) के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है। स्टूडियो संचालक नरेंद्र कांडे ने पुलिस में दर्ज कराए गए रिपोर्ट में बताया गया कि एसईसीएल महाप्रबंधक कार्यालय के सामने उनकी कब्जे की जमीन है, उन्हें सूचना मिली की उनके कब्जे की जमीन में आरोपित दोनों भाईयों द्वारा कब्जे का प्रयास किया जा रहा है, जिसे वे देखने गए थे। इसी दौरान दोनों नागेश और योगेश उन्हे मां बहन की गाली गलौज करते हुए दोनों ने उनकी हाथ मुक्के से बेदम पिटाई कर दी, जिससे उन्हें छाती सिर और चेहरे में चोटे आई हैं। रिपोर्ट पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

Categorized in: