सूरजपुर। जिले की बसदेई पुलिस ने चोरी की 3 बाईक के साथ 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि बुधवार को चौकी बसदेई पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि रेलवे फाटक के पास चोरी के 2 मोटर सायकल बेचने के फिराक में 2 व्यक्ति ग्राहक की तलाश कर रहे है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां घेराबंदी कर विकास देवांगन पिता स्वर्गीय मोहन देवांगन उम्र 22 वर्ष ग्राम घुसा थाना झिलमिली वर्तमान निवासी ग्राम मसीरा जोड़ा सरई एवं रितेश कुमार सारथी पिता सुरेश सारथी उम्र 22 वर्ष निवासी भटठापारा थाना सूरजपुर को 2 मोटर सायकल सहित पकड़ा जिनसे मोटर सायकलों के दस्तावेज की मांग किए जाने पर कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किए। पूछताछ पर दोनों ने बताया कि जयनगर थाना क्षेत्र से एक होण्डा सीडी डिलक्स व साप्ताहिक बाजार सूरजपुर से एक सुजुकी मोटर सायकल तथा एक बजाज सीटी 100 मोटर सायकल को पानी टंकी के पास चिरमिरी जिला एमसीबी से चोरी किए है। आरोपियों के निशानदेही चोरी का 1 और मोटर सायकल कुल 3 मोटर सायकल कीमत करीब 1 लाख रूपये का बरामद कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी बसदेई योगेंद्र जायसवाल, प्रधान आरक्षक शिवकुमार सारथी, आरक्षक देवदत्त दुबे, रामकुमार सिंह, दिलीप साहू, निलेश जायसवाल, राकेश सिंह, शिवराज सिंह व अशोक केवट सक्रिय रहे।

Categorized in: