सघन चेकिंग अभियान शुरू, संदिग्ध वाहन चालकों पर विशेष नजर
अंबिकापुर। शहर में लम्बे समय बाद दिन-दहाड़े, राह चलते लगभग 4 लाख रुपये के स्वर्ण आभूषण की लूट घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर समस्त थाना व चौकी क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध वाहन चालकों की खबर ली गई। त्योहारी मौके पर शहर के रिंग रोड में रविवार को हुई इस घटना ने लोगों को सकते में डाल दिया है। बाइक सवार युवकों के द्वारा घटना को बड़े ही शातिराना ढंग से अंजाम दिया गया। घटना के बाद नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में शहर एवं थानावार क्षेत्रों में 20 पॉइंट पर लगभग 150 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को तैनात करके सघन वाहनों की जांच की गई। आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त वाहनों एवं चोरी जैसी घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर की उपयोगिता के संबंध में वाहन चालकों को जागरूक किया गया। सरगुजा पुलिस ने वाहनों के दोनों ओर नंबर प्लेट सुस्पष्ट तरीके से लगवाने, बिना रजिस्ट्रेशन नंबर के वाहन नहीं चलाने का आग्रह भी किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश कुमार अग्रवाल के दिशा-निर्देश में वाहनों में रजिस्ट्रेशन नंबर लगवाने के लिए आम लोगों के बीच जागरूकता उत्पन्न करने 14 सितम्बर को जिले के शहरी क्षेत्रों समेत समस्त थाना, चौकी क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। नगर पुलिस अधीक्षक अंबिकापुर राहुल बंसल के नेतृत्व में कुल 20 पॉइंट पर लगभग 150 पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों की सभी प्रमुख चैक-चैराहों पर तैनाती रही। पुलिस टीम द्वारा मौके पर वाहनों की जांच की गई, और वाहनों के दोनों ओर नंबर प्लेट नहीं होने पर वाहन चालकों को अपने वाहनों में दोनों ओर रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाने की समझाइस दी गई। अधिकतर वाहन चालकों के द्वारा मौके पर ही रजिस्ट्रेशन प्लेट अपनी वाहनों के आगे-पीछे लगवाया गया। पुलिस टीम ने उपरोक्त वाहनों को दस्तावेजों की जांच करने के बाद छोड़ा। कार्रवाई के दौरान 491 वाहन को चेक करने के साथ ही 180 वाहन चालकों से 1 लाख 74 हजार 300 रुपये चालान किया गया।
वाहनों के नम्बर प्लेट में जाति या धर्मसूचक शब्द नहीं लिखवाएं
नगर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सरगुजा पुलिस सुरक्षित यातायात सेवा प्रदान करने हेतु निरंतर प्रयास कर रही है, इसमें जनसहयोग की अपेक्षा है। वाहन चालक स्वयं यातायात के नियमों का पालन करके सुरक्षित रहे, दूसरे राहगीरों को भी सुरक्षित यातायात व्यवस्था प्रदान करने में अपना सहयोग प्रदान करें। वाहनों को मुख्य सड़क या सड़क के बीच, चौक-चौराहे में पार्किंग ना करें, इससे सड़क बाधित होता है और जाम की स्थिति बनती है। वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग नहीं करना चाहिए, यह भी सड़क दुर्घटना होने की संभावना को बल देता है और जान-माल का नुकसान हो सकता है। उन्होंने नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने के लिए नहीं देने, वाहन में विधिमान्य रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाने, बिना नंबर प्लेट के वाहन नहीं चलाने, वाहन के सामने और पीछे दोनों ओर नम्बर प्लेट स्पष्ट रूप से लिखवाने, नंबर प्लेट में किसी प्रकार का धर्मसूचक या जातिसूचक शब्द नहीं लिखवाने का आग्रह किया है।

Categorized in: