पूर्व मंत्री बाबा सिद्दकी की हत्या की जांच में मुंबई पुलिस जुटी हुई है। इस बीच इस हत्याकांड से यूपी का कनेक्शन भी सामने आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिन दो संदिग्धों को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनमें से एक यूपी के बहराइच का रहने वाला है। बाबा सिद्दकी की हत्या में मुंबई पुलिस ने दो संदिग्धों को वारदात के दो घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया था। इनमें से एक यूपी और दूसरा हरियाणा का बताया जा रहा है। जबकि दो संदिग्ध फरार बताए जा रहे हैं। यूपी पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की है।दोनों फरार संदिग्धों की अभी पहचान नहीं हो सकी है। बता दें कि 12 अक्टूबर की देर रात मुंबई में बाबा सिद्दकी की उस वक्त हत्या कर दी गई थी जब वह अपने बेटे के ऑफिस से निकल रहे थे। महाराष्ट्र के कद्दावर नेताओं में शुमार किए जाने वाले बाबा सिद्दकी की हत्या से मुंबई में हड़कंप मच गया है। बाबा सिद्दकी पहले कांग्रेस में थे। अभी हाल में ही वह अजीत पवार की एनसीपी में शामिल हुए थे। उनके बेटे जीशान सिद्दीकी वर्तमान में बांद्रा पूर्व से कांग्रेस विधायक हैं।शूटरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर की हत्याबाबा सिद्दकी पर शूटरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। इसके बाद वह जमीन पर गिर गए। उन्हें आनन-फानन में लीलावती अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बाबा सिद्दकी की हत्या के बाद महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे सहित तमाम बड़ी हस्तियों ने उनके परिवार से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। इस घटना के बाद मुंबई पुलिस लगातार ऐक्टिव है। दो घंटे के अंदर ही मुंबई पुलिस ने दो संदिग्धों को पकड़ने का दावा किया। अब बताया जा रहा है कि इनमें से एक संदिग्ध यूपी के बहराइच का रहने वाला है।