बिश्रामपुर। रात में बाइक से वापस घर लौट रहे दो कैटरिंग कर्मचारी की खड़े ट्रेलर में पीछे से टकराकर मौत हो गई है। गौरतलब है कि ग्राम पंचायत हर्राटिकरा गवटियापारा निवासी 40 वर्षीय डोलेस्वर राजवाड़े पिता केशव राम राजवाड़े मंगलवार को अपने सहकर्मी लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लोसंगा निवासी 55 वर्षीय चमरू तिर्की पिता स्व. ठाकुरा तिर्की के साथ पैशन प्रो मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 15 डीजी 9453 में लटोरी से कर्मा देखकर वापस घर लौट रहा था। तभी राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 पर ग्राम पंचायत तेलईकछार शशिपुर में स्थित पेट्रोल पंप के समीप सड़क पर ब्रेक डाउन होकर खड़े ट्रेलर क्रमांक सीजी 12 एस 3669 में पीछे से टकरा गया। आसपास लोगों की मदद से दोनों घायलों को अंबिकापुर मेडिकल कालेज अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि दोनों मृतक अंबिकापुर सत्तीपारा निवासी मनोज सोनी के यहां कैटरिंग कर्मचारी के रूप में काम करते थे। ज्ञात हो कि ट्रेलर के इंजन में अचानक आग लगने से मंगलवार की शाम चालक ने गाड़ी बंद होने पर खड़ा कर दिया था, जिसमें किसी तरह की सूचक हेतु इंडिकेटर नहीं होने की वजह से अंधेरे में उक्त घटना घटित हुई है। यहां पर उक्त ट्रेलर वाहन की चपेट में आने से और भी कई राहगीर बाल बाल बच गए थे। वहीं मृतक डोलेस्वर राजवाड़े के परिजन का कहना है कि उसके सहकर्मी चमरू तिर्की के पैर में मोच आने पर उसे मालिश कराए जाने हेतु ग्राम पंचायत शिवसागरपुर गया था और वापस लौटने के दौरान उक्त दुर्घटना घटित हुई है। मामले में पुलिस द्वारा विवेचना शुरू कर दी गई है। 0

Categorized in: