महिला से बातचीत के बीच वीडियो बनाकर रिश्तेदार को किया वायरल, कर रहा था रुपये की मांग

अंबिकापुर। सोशल मीडिया के माध्यम से महिला से जान-पहचान कर महिला का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने एवं भयादोहन करने वाले आरोपी को जलालाबाद पंजाब से गांधीनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त मोबाइल एवं सिम जप्त किया गया है।

महिला संबंधी अपराधों में पुलिस टीम द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में बीते तीन जून को महिला थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम में अपना एकाउंट बनाकर वह उपयोग करती थी। इसी दौरान फौजी साहब एवं अमन फौजी इंस्टाग्राम आईडी प्रोफाइल के संचालक द्वारा 26 फरवरी को मैसेंजर के माध्यम से बातचीत किया गया। बाद में उक्त प्रोफाइल धारक से जान-पहचान होने पर दोनों की मोबाइल के जरिए बातचीत होने लगी। उक्त प्रोफाइल धारक द्वारा वीडियो कॉल भी किया जाता था। इस दौरान उक्त व्यक्ति अश्लील वीडियो बना लिया और महिला को हमेशा बातचीत करने के लिए मजबूर करता था। बातचीत नहीं करने पर अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देता था। प्रोफाइल धारक आरोपी के द्वारा महिला के रिश्तेदार को अश्लील वीडियो भेजकर अन्य सोशल मीडिया साइट में वायरल करने की धमकी देते हुए 20 हजार रुपये की मांग की जा रही थी। मामले में रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर में पुलिस ने अपराध क्रमांक 327/24 धारा 509(ख), 354 (ग), 384 भादवि एवं 67 आईटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। दौरान विवेचना पुलिस ने आरोपी के संबंध में सायबर सेल से आवश्यक तकनीकि जानकारी प्राप्त की और पुलिस टीम को आरोपी की गिरफ्तारी हेतु जलालाबाद पंजाब भेजा था। पुलिस टीम ने आरोपी रमन प्रीत सिंह 21 वर्ष, निवासी पेरेगोताड़ थाना जलालाबाद जिला फजिल्का पंजाब को घेराबंदी करके पकड़ा और पूछताछ की तो उसने महिला का अश्लील वीडियो उसके रिश्तेदारों को भेजकर लज्जा भंग करने एवं भयादोहन करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल जप्त किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, उप निरीक्षक रेशम लाल साहू, आरक्षक बृजेश राय, विकास मिश्रा शामिल रहे।

Categorized in: