लाखों रुपये के जेवरात व नगदी लेने के बाद भी दहेज लोभियों का नहीं भरा मन

अंबिकापुर। बौरीपारा शिकारी रोड निवासी प्रिया पांडेय ने अपने पति, सास-ससुर एवं ननद के विरूद्ध दहेज की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की शिकायत महिला थाना में की है, वहीं पति पर नशा करने के लिए दबाव बनाने और घरेलू हिंसा का शिकार बनाने का आरोप लगाया है। रिपोर्ट पर पुलिस ने चारों के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया है।

विवाहिता प्रिया पांडेय ने पुलिस को बताया है कि वह बंैगलौर में वर्ष 2017 से रहकर कस्टमर सर्विस में काम कर रही थी। 23 मई 2022 में जीवन साथी डॉट कॉम पर वैभव पांडेय से संपर्क हुआ, जो खुद को एमबीए पास और अरबन लैडर सानपाड़ा रेल्वे स्टेशन महाराष्ट्र में क्लस्टर हेड, मैनेजर के पद पर कार्यरत होने तथा दो लाख रुपये प्रतिमाह वेतन मिलने की जानकारी दिया। तत्समय वह बंैगलौर में फोन-पे एडवाइजरी के पद पर कार्यरत थी। इसके बाद वैभव बंैगलौर में उससे मिलने आया और शादी का प्रस्ताव रखा और विवाह के बाद कोलम्बिया जाने के लिए मैरिज रजिस्ट्रेशन करवाने की बात कहा। 09 अगस्त 2022 को वाराणसी में हिन्दुस्तान इंटरनेशनल होटल मलदहिया में उनके मंगनी को रश्म पूरी हुई। मंगनी के समय 29 जून 2022 को वीजा और विवाह पंजीयन के लिए पुन: वाराणसी आने कहा। इसके बाद 29 अगस्त 2022 को वह बैंगलौर से वाराणसी आ गई। इसके बाद वैभव व उसके परिवार के सदस्य उसे श्रीराम जानकी मंदिर रघुनाथनगर कॉलोनी महमूरगंज वाराणसी ले गए और मंदिर में शादी करवाकर 30.अगस्त 2022 को कचहरी में विवाह पंजीकरण रजिस्ट्री आफिस में करवाए। इसके उपरांत उन्होंने दहेज का घरेलू सामान और नगद 11 लाख रुपये देने या आरटीजीएस करने कहा, तब स्वयं प्रिया ने दो लाख रुपये फोन-पे के माध्यम से पति वैभव के खाते में ट्रांसफर कर दिए। विवाह के समय 12 लाख 50 हजार रुपये का स्वर्ण एवं चांदी के जेवरात अंबिकापुर से क्रय करके वर पक्ष को उनकी मांग के अनुरूप दिए गए थे, किन्तु विदा होकर जैसे ही वह अपने ससुराल पहुंची तो प्रत्येक बराती को 500 रुपये का लिफाफा नहीं देने व तिलक में 11 लाख रुपये की जगह 11 हजार रुपये चढ़ाने का उलाहना देने लगे। अन्य लोगों के सामने अपमानजनक बातें होने लगी, उसके बैंक एकाउंट से पति वैभव पाण्डेय ने कई बार में लगभग दो लाख रुपये ट्रांसफर कर लिया। मंदिर में शादी के बाद ससुर वालेन्दुधर पांडेय के कहने पर 25 जनवरी 2023 को अंबिकापुर में पुन: शादी की रस्म होटल पर्पल आर्किड में 26 जनवरी 2023 को रीति-रिवाज से संपन्न हुई। विवाह के पश्चात विदा होकर वह अपने ससुराल गई। यहां मेहता नगर कॉलोनी, पार्क में उसके परिवार पर दबाव बनाकर कार्यक्रम आयोजित करवाया गया। इस दौरान सास दुर्गेश्वरी पाण्डेय एवं ननद ने पार्टी में होने वाले खर्च के लिए दो लाख रुपये मांगे, जिसे उन्होंने स्वयं व रिश्तेदारों से मांग करके दिया था। इसके बाद विवाह में मायके से मिले सोने चांदी व हीरे के आभूषण को सास व ननद अपने कब्जे में ले ली। इसका विरोध करने पर वे गाली-गलौज करने लगे। कुछ दिन बाद वह अपने कार्यस्थल बंैगलौर चली गई, लेकिन दबाव बनाकर नौकरी छुड़वा दिया गया। 27 अप्रैल 2023 को वह बैंगलौर से मुंबई अपने ससुराल आ गई। यहां आने के पहले पति ने फोन करके स्मार्ट टीवी व डेढ टन का एसी मंगवाने कहा था, जिसे वह ऑनलाइन खरीदकर ससुराल के पते पर भिजवाई थी। जब वह अपने पति के घर मुम्बई महाराष्ट्र गई तो पता चला कि उसका पति वैभव अत्यधिक शराब व तरह-तरह के मनोत्तेजक पदार्थों का उपयोग नियमित करता है। घर में दोस्तों को बुलाकर नशा और अश्लील व्यवहार से वह परेशान थी। 20 सितंबर 2023 की रात पति वैभव अपने दो दोस्त के साथ आया और पूरी रात शराब पिया। इस दौरान वह पत्नी प्रिया को भी शराब पीने के लिए कहा, जब वह विरोध की तो गालीगलौज करते हुए सबके सामने मारपीट करने लगा। इसकी जानकारी जब वह सास-ससुर को दी तो उन्होंने कन्नी काट लिया और घरवालों ने दहेज की ख्वाहिश पूरा नहीं किया है, कहते हुए 12 लाख 50 हजार रुपये की मांग की। रिपोर्ट पर पुलिस ने पति वैभव पांडेय, ससुर बालेन्दुधर पांडेय, सास दुर्गेश्वरी पांडेय, ननद मेघना पांडेय के विरूद्ध अपराध दर्ज किया है।

Categorized in: