पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने छठ घाटों का निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायज़ा
अंबिकापुर। आगामी छठ महापर्व के मद्देनज़र पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल ने अंबिकापुर के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने शंकरघाट और गोधनपुर स्थित घाटों पर चल रही तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों एवं स्थानीय प्रतिनिधियों से घाटों की सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा, पेयजल, शौचालय तथा यातायात प्रबंधन जैसी आवश्यक सुविधाओं से जुड़ी तैयारियों की स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
मंत्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि छठ पूजा जन-आस्था का पवित्र पर्व है, जिसमें लाखों श्रद्धालु सूर्य उपासना के माध्यम से परिवार और समाज के कल्याण की कामना करते हैं। सरकार की प्राथमिकता है कि इस पर्व का आयोजन स्वच्छ, सुरक्षित और सुव्यवस्थित वातावरण में संपन्न हो। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि घाटों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था तथा नियंत्रण कक्ष स्थापित किए जाएं, ताकि रात्रि में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई न हो। साथ ही जलस्तर और सुरक्षा की दृष्टि से निगरानी दल तैनात करने कहा है। उन्होंने कहा कि सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करें ताकि अंबिकापुर में छठ पर्व उत्कृष्ट व्यवस्थाओं के साथ सम्पन्न हो और श्रद्धालु निर्बाध रूप से कठिन साधना के महापर्व को निर्विघ्न मना सकें।
कलेक्टर-एसपी पहुंचे छठ घाट, समुचित व्यवस्था के निर्देश
लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु कलेक्टर विलास भोसकर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ जिला मुख्यालय अंबिकापुर स्थित शंकरघाट छठ घाट, शिवधारी कॉलोनी घाट एवं करजी खर्रा नदी छठ घाट का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने अधिकारियों को घाटों में साफ-सफाई, स्वच्छता, पार्किंग व्यवस्था, आवागमन, पेयजल, बिजली आपूर्ति सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती की जाए तथा भीड़ नियंत्रण हेतु समुचित प्रबंध किए जाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि छठ पर्व के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क रहे। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लो, तहसीलदार उमेश बाज, संबंधित विभागों के अधिकारी एवं आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित थे।

Categorized in: