अंबिकापुर। शहर के पीजी कॉलेज के एक प्रोफेसर का वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपनी मर्यादा को तार-तार करते दिखाई दे रहे हैं। प्रोफेसर का नाम संदीप लकड़ा बताया जा रहा है, जो पीजी कॉलेज के छात्रों के साथ गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार करते नजर आ रहे हैं, छात्रों को धौंस दिखा रहे हंै।
बता दें कि पीजी कॉलेज में दो दिवसीय बास्केटबॉल टूर्नामेंट चल रहा है, इसके लिए प्रोफेसर ने छात्रों को मैदान की साफ-सफाई करने के लिए बुलाया था। छात्रों के मैदान में लेट पहुंचने के कारण प्रोफेसर संदीप लकड़ा आपा खो बैठे और उन्होंने छात्रों के साथ जमकर गाली-गलौज की। इससे छात्र काफी आक्रोशित हैं और प्रोफेसर पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। दूसरी तरफ छात्रों को गाली-गलौज करने वाले प्रोफेसर मामले में अलग ही सफाई देते नजर आ रहे हैं। इनका कहना है कि मैंने कहा मां के आदर में ज्योति जलाओ, इसे उन्होंने अलग रूप में ले लिया। उन्होंने अगर कुछ एडिट किया होगा, तो अलग बात है।