बिश्रामपुर। सिंचाई कार्य हेतु ग्राम पंचायत सरस्वतीपुर में बांस का घेराव करके सिंचाई कार्य लगाए गए ड्रीप सिस्टम को चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करके न्यायालय पेश कर दिया है।

बिश्रामपुर पुलिस ने बताया कि ग्राम पंचायत सरस्वतीपुर निवासी प्रार्थी मनीष सिंह पिता नहर सिंह 19 वर्ष ने गत दिनों रिपोर्ट दर्ज कराया था कि इसकी भूमि में बांस का घेरावा करके सिंचाई कार्य हेतु ड्रीप सिस्टम लगवाया गया था। साथ ही काफी दूर से विद्युत पोल से थ्री फेस विद्युत कनेक्शन प्राप्त किया गया था और तार के माध्यम से पोल से बाड़ी तक विद्युत कनेक्शन लिया गया था। 4-5 अक्तूबर की दरम्यानी रात अज्ञात चोरों द्वारा ड्रीप सिस्टम चोरी कर ली गई थी। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 303 (2), 3 (5) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना की जा रही थी। विवेचना के दौरान 16 अक्तूबर को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम पंचायत सरस्वतीपुर गोंडपारा निवासी 35 वर्षीय अहिबरन गोंड पिता सियाराम सिंह एवं ग्राम पंचायत सरस्वतीपुर बांधपारा निवासी 32 वर्षीय जयनारायण पिता रामबरत विद्युत वायर बिक्री करने हेतु ग्राहक का तलाश कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया। पुछताछ में दोनों आरोपियों द्वारा उक्त चोरी की घटना को स्वीकार करते हुए चोरी किए गए सामानों की बिक्री हेतु ग्राहकों की तलाश की बात भी स्वीकारी है। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों की निशानदेही पर चोरी गए सामानों को बरामद कर दोनों आरोपियों को न्यायालय पेश कर दिया है।

Categorized in: