बिश्रामपुर। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुरजपुर न्यायालय के निर्देश के बाद भी हल्का पटवारी द्वारा राजस्व रिकॉर्ड की नामांतरण सुधार नहीं किए जाने से ग्रामीण को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई गई है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुरजपुर को दिए ज्ञापन में ग्राम पंचायत सिलफिली निवासी रामचंद्र सिंह पिता स्व. जीतू सिंह ने उल्लेख किया है कि राजस्व रिकॉर्ड की नामांतरण सुधार किए जाने हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुरजपुर द्वारा पिछले दिनों हल्का पटवारी को निर्देशित किया गया है। बावजूद इसके हल्का पटवारी राजेंद्र सिंह द्वारा न्यायालय के निर्देश की अवहेलना करते हुए आज तक राजस्व नामांतरण कार्य को पूर्ण नहीं किया गया है। जिस वजह से प्रार्थी रामचंद्र सिंह को बेवजह भटकने मजबूर होना पड़ रहा है। प्रार्थी ने ज्ञापन में संबंधित अधिकारी से जल्द ही हल्का पटवारी से रिकॉर्ड दुरुस्त कराए जाने की मांग की गई है। प्रार्थी द्वारा हल्का पटवारी पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की मांग भी की गई है।

Categorized in: