सरगंवा-घंघरी-बकनाखुर्द मार्ग के निर्माण को लेकर कांग्रेस ने 2 घंटे किया चक्काजाम
अंबिकापुर। परिवहन विभाग के फिटनेस सेंटर के कारण जर्जर सरगंवा-घंघरी-बकनाखुर्द मार्ग के निर्माण को लेकर मंगलवार को जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा ने सरगंवा में चक्काजाम किया। सरगंवा से घंघरी होते बकनाखुर्द का मार्ग करीब साढ़े छह किलोमीटर लम्बा है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत आने वाले इस मार्ग का नवीनीकरण वर्ष 2018 में विभाग ने किया है। इस ग्रामीण सड़क की क्षमता 8 से 12 टन भार क्षमता वाले वाहनों की है, किंतु इस मार्ग में परिवहन विभाग का आटोमेशन फिटनेस परीक्षण केन्द्र स्थापित होने के बाद निरंतर क्षमता से अधिक भार के वाहनों के आवागमन का बोझ यह मार्ग नहीं झेल पाया और सड़क बुरी तरह से जर्जर हो गई। यह मार्ग सरगंवा, सकालो, घंघरी, बकनाखुर्द, नर्मदापारा, रुपपुर, कंचनपुर, अखोरा के ग्रामीण क्षेत्रों को अंबिकापुर से जोड़ता है। प्रतिदिन हजारों ग्रामीण इस मार्ग का उपयोग कर अंबिकापुर आते हैं, जो प्रतिदिन खराब सड़क के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। खराब सड़क के कारण एम्बुलेंस सेवा भी इस मार्ग पर बाधित होती है, जिससे बीमार लोगों को समय पर इलाज नहीं मिल पाता है। सड़क के नीवीनीकरण को लेकर ग्रामीण लगातार विभागों के चक्कर काट रहे थे, साथ ही स्थानीय विधायक से भी निवेदन कर रहे थे, किंतु कोई परिणाम नहीं निकलता देख ग्रामीणों ने एकजुट होकर कांग्रेस पार्टी से दखल देने का अनुरोध किया। ग्रामीणों के अनुरोध उपरांत पार्टी ने मंगलवार को सरगंवा शिवमंदिर के पास अंबिकापुर-प्रतापपुर मार्ग पर चक्काजाम कर इस मार्ग के नवीनीकरण हेतु प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है। धरना के दौरान उपरोक्त ग्रामीण क्षेत्रों से आए ग्रामीणों ने खराब सड़क को लेकर अपनी तकलीफों को सार्वजनिक किया। प्रदेश महामंत्री द्वितेन्द्र मिश्रा ने कहा कि पार्टी चक्काजाम जैसे आन्दोलन करने से बचना चाहती है। इससे आमजन को तकलीफ होती है, लेकिन जब सरकार सोई हुई हो तो उसे जगाने के लिए हमें ऐसा आन्दोलन जनता के सहयोग, जनता के भले के लिए करना पड़ता है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में जबसे तथाकथित डबल इंजन की सरकार आई है, तबसे प्रदेश की जनता की तकलीफ बढ़ गई है। डबल इंजन की यह सरकार न तो आमलोगों को अच्छी सड़क दे पा रही है और न ही कानून-व्यवस्था को संभाल पा रही है। डबल इंजन की सरकार बस अपने उद्योगपति मित्र के वफादारी में चाक-चौबंद है। आम आदमी की तकलीफ को लेकर इस सरकार का रवैया निराशाजनक है। उन्होंने कहा है कि इस चक्काजाम के बाद अगर मार्ग की स्थिति को सुधारने में निरंतरता नहीं आई तो उग्र आन्दोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि न केवल यह मार्ग बल्कि सरगुजा से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग की स्थिति भी खराब है। अगर इन सभी मार्गों को सुधारनेे की पहल नहीं की गई तो पुन: चक्काजाम के साथ ही कार्यालयों का घेराव भी किया गया। इस दौरान मो. इस्लाम, विनय शर्मा, अब्दुल अब्बास, संजय सिंह, हरभजन भामरा, अनिल सिंह, शैलेन्द्र सोनी, अनूप मेहता, आशीष वर्मा, नितिश चौरसिया, रजनीश सिंह, अविनाश कुमार, विकास गुप्ता, कृष्णा सिंह, देवेश प्रताप सिंह, विकास सिंह, गिरधारी सिंह, लालू यादव, परमेश्वर राजवाड़े, गुड्डू सिंह, मनोहर यादव, सरपंच मीना हरिना, विनोद ताम्रकार, राजेश यादव, विक्रम सोनपाकर, सतीश यादव, बुंदेला, ननकी सिंह, कृष्णा विश्वकर्मा, शिव, सतीश राजवाड़े, खिरमंन, बिसुन दास, मुनेश्वर राजवाड़े, सीमा मानिकपुरी, भारती, बिंदु, संगीता, हरि, लोकनाथ सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
एंबुलेंस और शव वाहनों को नहीं हुई परेशानी
कांग्रेस के द्वारा किया गया चक्काजाम प्रतीकात्मक था। इसका समय 12 बजे से 2 बजे तक दोपहर 2 घंटे का था। चक्काजाम के दौरान मार्ग पर आने वाले एंबुलेंस और शव वाहनों के साथ ही ड्युटी पर जाने वाले चिकित्सकों को आवागमन के लिए मार्ग दिया गया। दो घंटे के इस प्रतीकात्मक चक्काजाम के दौरान मार्ग से 2 एम्बुलेंस, 1 शव वाहन, ड्युटी जा रहे 1 चिकित्सक को निर्बाध रुप से मार्ग उपलब्ध कराया गया।

Categorized in: