0 जंगली जानवर की धमक से  क्षेत्र में दहशत
 चांदनी बिहारपुर। सूरजपुर जिले के दूरस्थ क्षेत्र चांदनी बिहारपुर के रामगढ़ गांव से लगा सीमावर्ती गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान पार्क परिक्षेत्र के जंगल से लगे क्षेत्र में जंगली जानवर के हमले से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। इस बार जंगली जानवर ने रिहायशी क्षेत्र में घुसकर 4 ग्रामीण के बकरियों पर हमला किया है। एक साथ 17 लगभग बकरियों की मौत के बाद ग्रामीण भी हैरान है।
ग्रामीण बाघ व तेंदुआ के हमले में बकरियों की मौत की बात कह रहे है जबकि वन विभाग पुष्टि करने की जांच में जुटी हुई है। एक साथ इतनी बकरियों की मौत के पीछे जंगली जानवर का हमला होने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि जिले के दूरस्थ सीमावर्ती एवं गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान पार्क परिक्षेत्र एवं वन विभाग से लगा गांव रामगढ़ निवासी जगमोहन सिंह, कुंवर सिंह व मानमति सिंह की लगभग 17 बकरियां मृत पाई गई। बकरियों पर किसी जंगली जानवर के वार के हमले के निशान मिले है जिसके बाद गांव में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है। एक साथ इतनी बकरियों की मौत के बाद वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे थे। ग्रामीणों से मिली जानकारी अनुसार बाघ एवं तेंदुआ द्वारा शिकार कर लिया गया है जिससे ग्राम पंचायत रामगढ़ के ग्रामीण जगमोहन सिंह का नौ बकरी कुंवर सिंह का चार बकरी मानमती सिंह दो व राजपति सिंह का दो बकरी का शिकार गांव के किनारे जंगल में चर रहे थे। इसी दौरान जंगली जानवर आया और बकरियों को मार गिराया।
0  पैर के निशान से पुष्टि का किया जा रहा प्रयास
इस संबंध में वनपरिक्षेत्रा अधिकारी मेवालाल पटेल से बात किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत रामगढ़ में 4 ग्रामीणों की बकरियों को किसी अज्ञात जंगली जानवर ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया है। टीम रामगढ़ गई हुई  है जंगली जानवर पैर का निशान लेकर पुष्टि करने का प्रयास किया जा रहा है
अभी तक जानवर की पुष्टि नहीं हो पाई है यहां से गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान का जंगल लगा हुआ है अक्सर बाघ तेंदुवा जैसे  जानवर विचरण करते रहते हैं।

Categorized in: