अंबिकापुर। युवा कांग्रेस आरटीआई सेल के अध्यक्ष एवं एनएसयूआई सरगुजा के पूर्व जिलाध्यक्ष हिमांशु जायसवाल ने एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी एवं प्रदेश अध्यक्ष को सरगुजा संभाग के समस्त कार्यकारिणी को भंग करने हेतु पत्र लिखा है। पत्र में लिखा है कि कोई भी संगठन जनता के हित में कार्य करने एवं लोगों के साथ खड़े रहने एवं समाज में अराजकता को दूर करने के लिए होता है। एनएसयूआई में अपराध के लिए कोई जगह नहीं है। वर्तमान में संगठन में कई ऐसे पदाधिकारी बैठे हुए हंै जिनको जनता, छात्रों और समाजहित से कोई लेनादेना नहीं है। सूरजपुर की घटना से क्षुब्ध होकर उन्होंने कहा है कि संगठन में शिक्षित छात्रों को जिम्मेदारी दी जाए और संभाग में कार्यकारिणी को भंग कर सभी के बैकग्राउंड की जांच के बाद ही उन्हें पद दिया जाए, जिससे संगठन की छवि धूमिल न हो। पत्र की प्रतिलिपि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव को भी प्रेषित की गई है।

 

Categorized in: