अंबिकापुर। थाना गांधीनगर अंतर्गत 3000 नग प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन की तस्करी के मामले में गांधीनगर पुलिस टीम ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसके साथ मामले में अभी तक 05 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है।
गांधीनगर पुलिस टीम ने 17 जून को चठिरमा रोड में वाहनों की सघन जांच के दौरान लटोरी की ओर से आ रही सफेद रंग की अल्टो कार क्रमांक जेएच 01 डीसी 3645 को चालक पंकज धर दुबे पिता विनोद धर दुबे 28 वर्ष, निवासी अचला नवाडीह थाना गढ़वा झारखण्ड सहित कब्जे में लिया था। कार में अलग-अलग कार्टून में 10 लाख रुपये का प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन मिला था। पूछताछ के बाद पुलिस ने ज्योति मेडिकल दुकान चंदवा लातेहार के संचालक संतोष कुमार महतो 49 वर्ष निवासी रजडेरवा डाल्टेनगंज एवं नबीनगर मेंभारत मेडिकल का संचालन करने वाले पंकज कुमार सिंह 42 वर्ष निवासी ग्राम बेनी माली औरंगाबाद बिहार को गिरफ्तार करके न्यायिक अभिरक्षा में भेजा था। इसके बाद नशीले इंजेक्शन की बिक्री करने वाले आरोपी मो. गुरफान सिद्दीकी 45 वर्ष निवासी इमलीपारा अंबिकापुर को बीते दिवस ही पुलिस गिरफ्तार की थी। बुधवार को पुलिस ने नशीले इंजेक्शन खपाने में शामिल इमलीपारा निवासी मो. अमीन खान उर्फ बाबू 45 वर्ष को भी गिरफ्तार कर लिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, आरक्षक अरविन्द उपाध्याय, अतुल सिंह, दीनदयाल सिंह, ऋषभ सिंह शामिल रहे।

Categorized in: