,

मनेन्द्रगढ़ ! सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो ने केल्हारी में शासकीय उच्चर माध्यमिक शाला में छात्राओं को साइकल वितरण किया इसके साथ ही स्कूल परिसर में वृक्षारोपण भी किया इसी दौरान विधायक ने केल्हारी थाना का निरीक्षण कर थाना प्रभारी द्वारा भवन मरम्मत, बिजली, सड़क, स्टाफ क्वार्टर मरम्मत की मांग रखी जिस पर विधायक ने तत्काल सभी समस्याओं के निराकरण की घोषणा की ।

मवेशी आश्रय स्थल का विधायक ने किया भूमिपूजन

विधायक ने ग्राम पंचायत तिलोखन के गोठान में 10 लाख 95 हजार से बनने वाले समुदायिक मवेशी आश्रय स्थल निर्माण का किया भूमिपूजन वही ग्राम पंचायत पसौरी में 10 लाख 95 हजार की लागत से समुदायिक मवेशी आश्रय स्थल निर्माण एवं 8 लाख 34 हजार की लागत से बनने वाले ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्य निर्माण का किया भूमिपूजन साथ ही ग्राम पंचायत डुगला के ग्राम सेमरिया में 3 लाख 52 से बनने वाले ठोस एवं अपशिष्ट प्रबंधन कार्य निर्माण का भूमिपूजन किया इस अवसर पर केल्हारी थाना प्रभारी जीएस साव,जनपद अध्यक्ष डॉ विनय शंकर सिंह,उपाध्यक्ष राजेश साहू,नपाउपाध्यक्ष कृष्णमुरारी तिवारी,जिला महामंत्री रामनरेश पटेल,जनपद सदस्य मकसूद आलम, श्रीमती लक्ष्मी सिंह,तिलोखन सरपंच कुँवर सिंह,पसौरी सरपंच राधना सिंह, डुगला सरपंच मान सिंह,आनन्द राय, विमल हितकर,नगीना साहू,संदीप द्विवेदी,इमरान शेख,मजहर अली,राजेश सिंह,गोपाल शरण सिंह,मो इमामुद्दीन,दुजेराम कुर्रे ,विधायक जिला प्रतिनिधि रंजीत सिंह सहित ग्रामीण जनप्रतिनिधि व ग्रामीणजन उपस्थित रहे ।

Categorized in: