अंबिकापुर। 17 लाख रुपये से अधिक रकम लेकर थोक अनाज व्यापारी का कर्मचारी गायब हो गया है। अनहोनी की आशंका के मद्देनजर आला अधिकारियों के साथ जयनगर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताया गया कि अंबिकापुर के थोक अनाज व्यापारी मारुति ट्रेडर्स का कर्मचारी मनोज बंसल गुरुवार की सुबह व्यापारी की स्विफ्ट कार लेकर वसूली में सूरजपुर के लिए निकला था। वसूली के बाद लौटते वक्त रात नौ बजे से कर्मचारी का मोबाइल बंद बता रहा है। व्यापारी की कार जिसमें वसूली के लिए कर्मचारी सूरजपुर की ओर गया था वह बिश्रामपुर-अंबिकापुर हाईवे पर शशिपुर में सड़क किनारे खड़ी मिली है।

Categorized in: