राजेन्द्र ठाकुर बलरामपुर 

बलरामपुर जिले के विजयनगर क्षेत्र में छठ पूजा की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए सतबहिनी छठ घाट तक जाने वाले 250 मीटर लंबे सीसी रोड का निर्माण मात्र 48 घंटे में पूर्ण कर लिया गया है। यह उल्लेखनीय कार्य क्षेत्र क्रमांक 19 के बीडीसी प्रतिनिधि पवन कश्यप की पहल और छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री माननीय रामविचार नेताम के दिशा-निर्देश पर संभव हो सका।
छठ पूजा के पावन अवसर को देखते हुए मंत्री श्री नेताम ने सतबहिनी घाट तक सड़क निर्माण को प्राथमिकता दी और इसे छठ पूजा से पहले पूरा करने का निर्देश दिया। उनके निर्देश पर जनपद सदस्य पवन कश्यप ने त्वरित कार्रवाई करते हुए निर्माण कार्य को रिकॉर्ड समय में पूरा करवाया। इस सड़क के बनने से छठ व्रतियों और स्थानीय निवासियों को घाट तक आवागमन में अब सुविधा होगी, जिससे उनकी आस्था और उत्साह को और बल मिला है।
ग्रामवासियों ने इस त्वरित कार्य के लिए माननीय मंत्री रामविचार नेताम और बीडीसी प्रतिनिधि पवन कश्यप को धन्यवाद ज्ञापित किया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क के निर्माण से न केवल छठ पूजा के दौरान आवागमन आसान होगा, बल्कि यह क्षेत्र के विकास में भी महत्वपूर्ण कदम है। इस उपलब्धि ने प्रशासन की कार्यकुशलता और जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाया है। ग्रामवासियों में इस कार्य को लेकर हर्षोल्लास का माहौल है और वे इसे एक ऐतिहासिक उपलब्धि मान रहे हैं।

Categorized in: