सूरजपुर। जिला स्तरीय गठित जांच समिति द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन के अनुसार जनपद पंचायत सूरजपुर के ग्राम पंचायत दतिमा के तत्कालीन सचिव  दिनेश जायसवाल वर्तमान पदस्थ ग्राम पंचायत संबलपुर द्वारा ग्राम पंचायत दतिमा में शौचालय निर्माण की राशि 377500 रू. मिक्चर मशीन का देय राशि 2500 एवं मनरेगा मजदूरी राशि 10440 रू. इस प्रकार कुल राशि 381044 रू. का वित्तीय अनियमितता का होना पाया गया है। जिस पर सचिव दिनेश जायसवाल को उपरोक्त कृत्य के लिये  तत्काल प्रभाव से निलंबित कर मुख्यालय कार्यालय जिला पंचायत सूरजपुर में नियत किया गया है।उक्त कार्याे के व्यय राशि में दोषी पंचायत सचिव  पुनित सिंह,  राजकुमार देवांगन का दो वर्ष तक दो वेतनवृद्वि में रोक लगाने आदेश जारी किया गया है तथा दोषी कर्मचारी रोजगार सहायक  धनसाय चौधरी, ग्राम पंचायत मेट असफाक एवं तकनीकी सहायक  विकास राव, के विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किये गये  हैं।
0 पीएम आवास की स्वीकृति अन्य व्यक्ति को देने पर पंचायत सचिव की रोकी गई  दो वेतनवृद्धि 
रामानुजनगर जनपद के  ग्राम पंचायत तेजपुर के तत्कालीन सचिव  पारस राम के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत ग्राम पंचायत के हितग्राही संतकुमार आ. रूपसाय एवं भुवनेश्वर प्रसाद आ. रामस्वरूप के नाम से स्वीकृत आवास को अन्य व्यक्ति संतकुमार आ. मोहरलाल एवं भुनेश्वर आ. हरिविलास के नाम पर स्वीकृत कराते हुए, उनके नाम पर आवास पूर्ण कराते हुए क्रमश 110000 व 120000 रूपये की राशि प्राप्त कर लिया गया। उक्त प्रकरण जाँच उपरांत जनपद पंचायत रामानुजनगर के प्रतिवेदन अनुसार एस.ई.सी.सी. सूची 2011 का अवलोकन किए बिना गलत व्यक्ति का परिचयकर्ता के रूप में आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, पासबुक तथा मोमासर कार्यालय को भेजा गया, जिससे गलत व्यक्ति को योजना का लाभ प्राप्त हुआ। संबंधित पंचायत सचिव का उपरोक्त कृत्य घोर वित्तीय अनियमितता पर दो वेतनवृद्धि दो वर्ष तक रोकने का आदेश जारी किया गया है। इसी तरह पंचायत तत्कालिन सचिव  राजेश कुर्रे का भी दो वेतन वृद्धि रोकने का आदेश जारी हुआ है।


0 कारण बताने नोटिस जारी

। कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा के निर्देश पर संकुल शैक्षिक समन्वयक द्वारा बुधवार को जिले के समस्त विकासखंडों में संचालित स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान  8 शिक्षक नदारत पाए गए जिन्हें कारण बताने के किये शिक्षा विभाग ने नोटिस जारी किया है। जिनमे देव शरण सिंह सहायक शिक्षक  प्राथमिक शाला मोहरसोप, जागर सिंह  माध्यमिक शाला गंगोटी,  अनिल गुप्ता सहायक  प्राथमिक शाला राजकिशोर नगर,  संतोष कुमार सिंह प्राथमिक शाला शायरबहार, देव प्रसाद यादव शिक्षक माध्यमिक शाला ब्रमपुर,  बिरबल पैकरा माध्यमिक शाला बैकोना,  रूपेश कुवंर प्राथमिक शाला कोटेया तथा जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा  शा०क०उ०मा०वि० विश्रामपुर का निरीक्षण किया गया जिसमें व्याख्याता श्रीमती पुनम मंडल, अनुपस्थित पायी गई। अनुपस्थित पाये गये शिक्षकों को कारण बताओ पत्र जारी करते हुऐ जवाब मांगा गया है। जवाब संतोषप्रद नहीं पाये जाने पर विभाग द्वारा शिक्षकों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।

Categorized in: