राजेन्द्र ठाकुर (राजू) बलरामपुर –बलरामपुर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत बलरामपुर में पूर्व में आयोजित कैंप में चिन्हांकित बच्चों के उच्च इलाज हेतु बलरामपुर कलेक्टर के निर्देश एवं मार्गदर्शन पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा रायपुर भेजा जा रहा है जिसमें अभी तक जिले से 11 बच्चों का दिल का इलाज 4 बच्चों का जन्मजात मोतियाबिंद का इलाज कराया जा चुका है स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले से 4 क्लब फूट के चिन्हांकित बच्चों को चिरायु दल के फार्मासिस्ट श्री संजय दास के साथ मेडिकल कॉलेज रायपुर भेजा गया था जिसका इलाज पूर्ण कराए गया वाड्रफनगर विकास खंड से 2 बच्चे राजकुमारी 14 वर्ष सनकुवर 12 वर्ष शंकरगढ़ विकासखंड से महादेव 11 वर्ष वह बलरामपुर विकासखंड से अनिल कुमार 10 वर्ष सभी बच्चों का इलाज पूर्ण हो चुका है वह सभी स्वस्थ हैं एवं बलरामपुर कलेक्टर द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत चिन्हांकित सभी बच्चों का उपचार कराने का निर्देश दिया गया है

मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी

मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी बसंत सिंह ने बताया कि क्लब फूट एक प्रकार की पैर से संबंधित जन्मजात होती है जिसमें जन्म के समय से ही बच्चों का पैर उसके सामान्य आकार का नहीं होता है तो बाहर की ओर या अंदर की ओर झुका होता है उन्होंने बताया कि यह नवजात शिशुओं में पाए जाने वाली सबसे आम विकृति है जो हड्डियों और जोड़ों से संबंधित होते हैं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने चिरायु कार्यक्रम अंतर्गत चिन्हांकित सभी बच्चों का इलाज कराने की बात कही है व सभी बच्चों के माता-पिता से आग्रह किया है कि अपने बच्चों का इलाज जरूर कराएं चिरायु अंतर्गत पूरी सहायता की जाएगी क्लब फुट के सभी बच्चे अपने घर वापसी आ गए हैं जिनका फॉलोअफ संबंधित विकासखंड के चिरायु दल द्वारा किया जा रहा है

Categorized in: