ताला तोड़कर डेढ़ लाख से अधिक का जेवरात ले गए
अंबिकापुर। दीपावली के मौके पर सिंचाई कॉलोनी में स्थित दो शासकीय आवास का ताला तोड़कर अज्ञात चोर ने डेढ़ लाख रुपये से अधिक का जेवरात चोरी कर लिया। घटना गांधीनगर थाना क्षेत्र की है। चोरी की सूचना पर जब वे वापस अंबिकापुर पहुंचे तो चोरों ने पूरे घर को खंगाल डाला था।
जानकारी के मुताबिक बलरामपुर जिला के कुसमी थाना अंतर्गत ग्राम नीलकंठपुर निवासी विरेन्द्र कुमार सिंचाई विभाग अंबिकापुर में कार्यरत हैं, जिन्हें विभाग की ओर से सिंचाई कॉलोनी फुन्दुरडिहारी में शासकीय आवास एलाट किया गया है, जिसमें वे अपने परिवार के साथ रहते हैं। 22-23 अक्टूबर को दोनों पति-पत्नी दीपावली त्योहार मनाने गृहग्राम नीलकंठपुर चले गए थे। इनके द्वारा अंबिकापुर में ही रहने वाले गांव के लड़के चिरंजीव को बीच-बीच में जाकर शासकीय आवास को देखने के लिए कहा गया था। 25 अक्टूबर को शाम करीब 6.30 बजे चिरंजीव फोन करके विरेन्द्र कुमार की पत्नी सनत बाई को सूचना दिया कि कमरे का दरवाजा टूटा हुआ है और अंदर रखा सामान बिखरा पड़ा है। इसकी सूचना मिलने पर वे सिंचाई कॉलोनी स्थित शासकीय आवास में पहुंचे तो कमरे का पूरा सामान बिखरा हुआ था। अलमारी का लॉकर टूटा था, और लॉकर में रखा एक जोड़ी कान का झुमका, एक जोड़ी सोने का कान का टप्स, एक सिंगल टप्स व सोने का चेन नहीं था। खोजबीन के दौरान पता चला कि उनके बगल में रहने वाले रोशन कुजूर के कमरे के दरवाजा का ताला तोड़कर चोर एक सोने का मंगलसूत्र, एक जोड़ी सोने का कान का बाली, एक सोने का अंगूठी, एक जोड़ी बिछिया चांदी का व बच्चों का चांदी का बिछिया चोरी करके ले गए हैं। रिपोर्ट पर गांधीनगर थाना पुलिस केस दर्ज कर ली है और अग्रिम जांच कार्रवाई कर रही है।
11 हजार नकद, चांदी का सिक्का चोरी
बिलासपुर रोड सांडबार नाका के सामने रहने वाले गुमटी संचालक के घर में घुसे अज्ञात चोर ने 11 हजार रुपये नकद, 3 चांदी का सिक्का और ब्रांडेड कंपनी का पैंट-शर्ट चोरी कर लिया। रविशंकर गुप्ता पिता सुरेश कुमार गुप्ता 30 वर्ष ने पुलिस को बताया है कि 27 अक्टूबर को वह रात 12.30 बजे से अलसुबह 4 बजे के बीच रोड के किनारे स्थित गुमटी चाय दुकान में था, उसकी मां घर में स्थित दुकान में सो रही थी। तड़के 4 बजे जब वह अपने चाय दुकान को बंद करके घर गया तो उसके कमरे में रखे अलमारी का दरवाजा खुला हुआ था। अलमारी में रखा नकद रकम सहित अन्य सामान गायब था। आसपास तलाश के बाद भी कुछ पता नहीं चला। रिपोर्ट पर मणीपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

Categorized in: