फरियादी को 13 दिन बाद मिला एफआईआर का कॉपी
अंबिकापुर। कोतवाली थाना में चोरी की रिपोर्ट लिखवाने के लिए पीड़ितों को भटकना पड़ रहा है। ऐसे भी आवेदक हैं, जो पखवाड़ा भर से रिपोर्ट दर्ज करने के लिए मिन्नत करने में लगे हैं, लेकिन उन्हें उल्टे पांव वापस लौटना पड़ रहा है। आवेदकों की वास्तविक फरियाद पुलिस को मंजूर नहीं है, इन्हें आवेदन में क्या लिखकर देना है, और क्या नहीं देना है, इसकी नसीहत भी पुलिस दे रही है। धन्य हैं शहर कोतवाली का दारोमदार संभालने वाले, जिन्हें फरियादियों को राहत मिले, इसके लिए अपने अधीनस्थों को निर्देशित करने की फुर्सत नहीं है, या फिर वे जानकर भी अनजान बने बैठे हैं।
ऐसे ही एक फरियादी से कोतवाली थाना में मुलाकात हुई, जो 16 अक्टूबर से कोतवाली थाना का चक्कर काटने में लगा है। चोर इनके प्रतिष्ठान से लगे भाई अंजनी सिन्हा के सूने मकान का दरवाजा तोड़कर कई सामान ले गए, दरवाजा नहीं खुला तो आग लगा दिए। इसके बाद चोरों ने फरियादी के दुकान का कांच तोड़कर कैस काउंटर से 10 हजार रुपये नकद, 2 नग चांदी का सिक्का के अलावा महत्वपूर्ण दस्तावेजों का कई फाइल चोरी कर लिया। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना कोतवाली थाना में दी। फरियादी ने आरोपी को खंगालने के साथ ही चोरी गए सामानों का सुराग लगाने का काम भी सीसीटीव्ही फुटेज और अपने सूचना तंत्र के माध्यम से किया और चोरी करने वाले आरोपी के साथ उस कबाड़ी तक पहुंचने में सफल हो गया, जहां चोरी की गई फाइलों को बेचा गया था। इसके बाद भी कोतवाली थाना के जिम्मेदार इतने व्यस्त रहे, कि उन्होंने घटनाक्रम को गंभीरता से नहीं लिया। 16 अक्टूबर को लिखे गए आवेदन का प्रारूप और दिनांक बदलकर आवेदन देने के बाद 29 अक्टूबर को पुलिस ने दरियादिली दिखाई और प्राथमिकी दर्ज करके एफआईआर का कापी फरियादी को सौंपा।
टूर एंड ट्रेवल्स प्रतिष्ठान से हुई थी चोरी
मायापुर चांदनी चौक के पास रहने वाले मनोज सिन्हा का रामानुजगंज रोड में पुलिस लाइन के पास वाणीदूत टूर एंड ट्रेवल्स नामक प्रतिष्ठान है, बगल में बड़े भाई अंजनी सिन्हा का निवास है, जो वर्तमान में सांई कॉलोनी में निवास करते हैं। घर के सूना होने का फायदा उठाकर चोरों ने पहले तो पीछे का दरवाजा तोड़कर कई सामान चोरी किया और घर को खंगालकर तहस-नहस कर दिए। इसके बाद दरवाजा नहीं खुलने पर आगजनी की घटना को अंजाम दिया, इससे टूर एंड ट्रेवल्स के संचालक बेखबर रहे। 15 अक्टूबर को मकान के अंदर से हाल का दरवाजा तोड़कर चोर दुकान में प्रवेश किया और कैस काउंटर का दराज तोड़कर कई जरूरी सामान, दो बैग में रखे जमीन, गाड़ी सहित अन्य जरूरी कागजात, बैंक का चेक बुक, चांदी का सिक्का पार कर दिया। अगले दिन प्रतिष्ठान पहुंचे संचालक को चोरी का पता चला। आवेदन लेकर कोतवाली पहुंचने के बाद पुलिस का निराशाजनक रूख देखने को मिला। मनोज सिन्हा ने पुलिस को आगाह कराया है कि बाजारपारा व पीछे स्थित रूनझुन तालाब नशेड़ियों का अड्डा बन गया है। नशे की पूर्ति के लिए ये कब और किसके यहां धावा बोल देंगे कहना मुश्किल है। नशे में ये बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं, जिससे जनधन की हानि हो सकती है।
मकान व इलेक्ट्रिक दुकान में चोरी
ब्रम्ह रोड में इंडियन बैंक के बगल में रहने वाले अश्विनी दुबे पिता रविकान्त दुबे और उनके यहां किराए में इलेक्ट्रिक दुकान का संचालन करने वाले घुटरापारा हुसैनीनगर निवासी सहीद खान के यहां से चोरों ने एक लाख 35 हजार रुपये का सामान चोरी कर लिया। अश्विन दुबे ने बताया है कि बीती रात चोर छत के रास्ते से घर के अंदर प्रवेश किए और लगभग 50 हजार रुपये का बर्तन और 5 हजार रुपये का साड़ी चोरी करके ले गए। किराएदार सहीद खान के दुकान से 80 हजार रुपये का सामान चोरी करके ले गए हैं। चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने दोनों आवेदक बुधवार को कोतवाली थाना पहुंचे थे, यहां पहले तो इन्हें उल्टे पांव वापस लौटना पड़ा, बाद में इनकी प्राथमिकी दर्ज करने की पहल की गई।

Categorized in: