फोटो-2 मां महामाया हवाईअड्डा का मेल से लगा देंगे, मेल संदेश आपको दिया हूं
अंबिकापुर। अंबिकापुर के मां महामाया एयरपोर्ट से 20 अक्टूबर से हवाई जहाज उड़ने लगेगा। इसकी सरगुजा संभाग के लोगों को लंबे समय से प्रतीक्षा थी। इसकी अधिकारिक घोषणा एयरपोर्ट अथारिटी के द्वारा कर दी गई है। इसका वर्चुअल शुभारंभ बनारस से प्रधानमंत्री करेंगे।
सरगुजा वासियों को हवाई यात्रा का लंबे समय से इंतजार रहा। इसी क्रम में मां महामाया एयरपोर्ट के जिम्मेदारों को उच्च कार्यालय से मेल के माध्यम से 20 अक्टूबर को महामाया हवाई अड्डे के शुभारंभ की जानकारी दी गई है। शुभारंभ कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बनारस से होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में शामिल होकर विमान सेवा का ऑनलाइन शुभारंभ करेंगे। यहां से हवाई जहाज कहां तक उड़ान भरेगा और 19 सीटर या 72 सीटर विमान से हवाई अड्डे की शुरूआत होगी, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है। पूर्व में बनी योजना के तहत 19 सीटर प्लेन अंबिकापुर से बिलासपुर तक व 72 सीटर विमान अंबिकापुर से रायपुर, बनारस तक चलाने के संकेत मिल रहे थे। एयरपोर्ट अथारिटी को मेल से मिले संदेश के बाद अग्रिम तैयारियों को मूर्तरूप दिया जा रहा है। बता दें कि इसके पहले एयरपोर्ट के लोकार्पण के लिए शिलालेख प्राप्त होने की बातें भी सामने आई थी, लेकिन तिथि को लेकर अटकलों की स्थिति बनी हुई थी।
संदेश में किया गया उल्लेख
मेल से भेजे गए संदेश में उल्लेख किया गया है कि पिछले मेल के क्रम में आपको सूचित किया जाता है कि 20 अक्टूबर 2024 को वाराणसी हवाई अड्डे पर लगभग 3 बजे भौतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। अंबिकापुर हवाई अड्डे को वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से जोड़ा जाएगा। वीडियो वॉल का आकार 16:9 पहले अनुपात में होना चाहिए। अंबिकापुर हवाई अड्डे पर कोई भी स्थानीय कार्यक्रम 2.50 बजे तक हो जाना चाहिए। इसके साथ ही नागरिक उड्डयन मंत्रालय को आगे भेजने के लिए महत्वपूर्ण विवरण मुख्यालय द्वारा मांगे गए हैं।

Categorized in: