सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय चला रहा जागरूकता अभियान
अंबिकापुर। सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय सुभाषनगर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं रेड रिबन के संयुक्त तत्वाधान में 15 से 21 अक्टूबर तक एड्स नियंत्रण जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रद्धा मिश्रा के मार्गदर्शन, कार्यक्रम अधिकारी रासेयो रानी रजक एवं रेड रिबन क्लब की नोडल अधिकारी प्रीति साहू के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत 17 अक्टूबर को भगवानपुर में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वयंसेवकों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सभी को एड्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी। एड्स के लक्षण, रोग तथा बचाव के उपाय बताए। जीवनरक्षा प्रणाली से अवगत कराया गया। स्वयंसेवकों ने बताया कि जब कोई व्यक्ति एचआईवी से संक्रमित होता है, तो वायरस प्रतिरक्षा प्रणाली को कमजोर कर देता है। पीड़ित जानलेवा संक्रमण के घेरे में आ जाता है और स्थिति कैंसर की भी बन सकती है। यह भी संदेश दिया गया कि एड्स से संक्रमित व्यक्ति से भेदभाव नहीं करें, उनके साथ सामान्य व्यवहार करें। एड्स से बचने दूसरों के द्वारा उपयोग किया गया सुई नहीं लगाएं। संक्रमित व्यक्ति का कपड़ा उपयोग नहीं करें। इस दौरान सीमा बंजारे, गोल्डन सिंह एवं स्वयंसेवकों की उपस्थिति रही।

Categorized in: