पुलिस पर से उठा लोगो का विश्वास कायम करना होगी कड़ी चुनौती

सूरजपुर।पिछले दिनों नगर में हुए दोहरे हत्याकांड व उसके बाद आरोपी के घर तोड़फोड़ ,आगजनी जैसे मामले के बाद यह तय माना जा रहा था कि एसपी को यहां से हटा दिया जाएगा और हुआ भी यही एसपी एम आर अहिरे को सूरजपुर से हटा कर उनकी जगह पर सूरजपुर पुलिस कप्तान प्रशांत ठाकुर को बनाया गया है।श्री अहिरे के कार्यकाल में जिले की पुलिस का जैसे कोई इकबाल ही नही रहा है। हाल की घटना से तो अच्छे अच्छो का भरोसा उठ गया है।चोरी,चोरों का न पकड़ा जाना,यातयात की अव्यवस्था ये सब तो आम बात है।पुलिस पर ही हमला हो जाये वे खुद सुरक्षित नही है तो फिर आम आदमी में कैसे सुरक्षा की भावना बलवती होगी..?
केवल हत्याकांड के दिन के मामले को ही देखिए तो जिले भर में जैसे उत्पात की स्थिति थी। सूरजपुर में आरक्षक पर गर्म तेल डाल दिया गया,प्रधान आरक्षक की पत्नी पुत्री की हत्या कर दी गई।भैयाथान में जमकर बवाल हुआ यहाँ तक कि थाने में घुस कर हंगामा हुआ।रामानुजनगर में एक बच्ची से रेप मारपीट,गाड़ियों में तोड़फोड़ जैसे संगीन मामले हुए।यह तो केवल बानगी है।इसके अलावे समूचे जिले में पुलिस की हालत बेहद खराब रही।जिससे लोगो मे पुलिस के प्रति कोई विश्वास का माहौल नही रहा।इस हत्याकांड के बाद नगर में अभी तमाम गिरफ्तारी के बाद भी लोग काफी दहशत में है।लोगो को यकीन नही हो रहा कि सूरजपुर पुलिस उन आरोपियों इतना चाबुक कस पाई है कि आने वाले दिनों में उन आरोपियों पर पुलिस का ख़ौफ़ होगा और वे कोई अंजाम देने के पहले दस बार सोचेंगे….! यकीन नही करने के पीछे सूरजपुर कोतवाली में अभी भी वही पुलिस कर्मी है जिन पर ऐसे आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप है और तो और विश्वास नही करने के पीछे एक कारण यह भी है कि जिस ढंग से जिला बदर बदमाश खुले आम पुलिस को चुनोती देते उनकी नजरो के सामने घूमता रहा ओर पुलिस आंख बंद किये हुए थी जिसके परिणामस्वरूप इतनी बड़ी घटना हो गई।बहरहाल,नए कप्तान प्रशांत ठाकुर से लोगो को यह उम्मीद है कि वे जिले में ऐसी व्यवस्था देने में कामयाब होंगे जिससे लोगो का पुलिस के प्रति भरोसा बढ़े और अपराधियों में पुलिस का ख़ौफ़ बना रहे साथ ही आम आदमी किसी भी दिक्कत पर थाने जाने से घबराए नही बल्कि पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी बात रख सके फिर उसे न्याय मिल सके।

Categorized in: