मामला पुराना बस स्टैंड में मिले अज्ञात शव का, पुत्रों के साथ करमा त्योहार मनाने आया ग्रामीण रूक गया था अंबिकापुर में
गुरूवार को स्वजन की उपस्थिति में पुलिस ने मृतक का कराया पोस्टमार्टम
अंबिकापुर। शहर के अग्रसेन वार्ड अंतर्गत पुराना बस स्टैंड में मिले युवक के शव की पहचान दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम हरिहरपुर निवासी हरिराम लकड़ा के रूप में हुई है, जो राजमिस्त्री का काम करता था। मृतक बीते रविवार को अपने ससुराल ग्राम केराकछार आया था। बताया जा रहा है इसके बाद वह मंगलवार को अपने दोनों पुत्रों के साथ अंबिकापुर पुलिस लाइन में करमा खेलने आया था। बाद में दोनों पुत्र देर रात अन्य लोगों के साथ दोपहिया वाहन से वापस गांव चले गए थे। मृतक इन्हें अगले दिन बस से गांव जाने की बात कहकर रूक गया था। इसके बाद उनका पिता से संपर्क नहीं हुआ। अज्ञात व्यक्ति के शव की पहचान होने पर वे अंबिकापुर पहुंचे। इन्होंने संदेह जताया है कि हत्या की घटना को अकेले एक व्यक्ति अंजाम नहीं दे सकता है। ऐसे में शव के पोस्टमार्टम को लेकर भी आंशिक नोकझोंक की स्थिति बनी।
जानकारी के मुताबिक दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम हरिहरपुर निवासी हरिराम लकड़ा पिता खुरनु राम 48 वर्ष निवासी हरिहरपुर का ससुराल ग्राम केराकछार में है। रविवार को वह अपने ससुराल में करमा मनाने आया था। इसके बाद मंगलवार को अंबिकापुर पुलिस लाइन में अपने दोनों पुत्र अजय लकड़ा और सुरेंद्र लकड़ा के साथ करमा त्योहार मनाने आया था। यहां से देर रात हरिराम के दोनों पुत्र रात में ही मोटरसाइकिल से अपने गांव हरिहरपुर वापस आ गए थे। इसके बाद पिता के घर आने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन वे अगले दिन भी नहीं लौटे। बाद में इन्हें पता चला कि उनके पिता का शव अंबिकापुर के अग्रसेन चौक इलाके में मिला है। संदेह होने पर वे मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे और शव की पहचान अपने पिता हरिराम के रूप में की। इनके द्वारा संभावना जताई गई है कि उनके पिता पुलिस लाइन से भाथुपारा अंबिकापुर मोहल्ले में रहने वाली भतीजी के यहां जा रहे होंगे, इसी दौरान किसी ने उनकी हत्या की है। मृतक के पुत्रों का कहना है कि उनके पिता शरीर से बलिष्ठ थे, किसी एक व्यक्ति के द्वारा उनकी हत्या कर देना संभव नहीं है। इनके द्वारा घटनाक्रम में अन्य लोगों के शामिल होने की संभावना व्यक्त की गई है। हालांकि पुलिस के गिरफ्त में आए आरोपी करनदीप सिंह के द्वारा उक्त व्यक्ति से अकेले मारपीट करने और शव को झाड़ियों में छिपाने की स्वीकारोक्ति की गई है। मृतक के पुत्रों का कहना है कि घर की जिम्मेदारी पिता पर थी, इनकी मौत से पूरा परिवार व्यथित है। इनके द्वारा न्याय की मांग की गई है।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा
शहर के अग्रसेन वार्ड के पुराना बस स्टैंड के समीप झाड़ियों में खून से लथपथ अज्ञात व्यक्ति की लाश बुधवार को मिली थी। मामले में कोतवाली पुलिस ने नेपाल लॉज के पास रहने वाले करनदीप सिंह पिता कुलदीप सिंह 22 वर्ष को गिरफ्तार किया था। गिरफ्त में आए युवक ने उक्त व्यक्ति के साथ मारपीट करना स्वीकार किया है। जांच में सामने आया था कि आरोपी मारपीट के बाद उसके शव को झाड़ियों में ले गया था और आग से जला देने की कोशिश किया। आरोपी नशेड़ी प्रवृत्ति का बताया जा रहा है, जो अनजान लोगों के नजर आने पर उनसे विवाद और मारपीट जैसी हरकतें आए दिन करते आ रहा था। मंगलवार की रात मृतक व आरोपी के बीच संघर्ष की स्थिति बनी थी। मृतक और आरोपी भी सीसीटीव्ही में भी नजर आए हैं, साथ ही पूरा घटनाक्रम का फुटेज भी पुलिस ने हासिल कर लिया है।
छत पर टहलते समय ट्रांसपोर्टर की नजर पड़ी शव पर
अग्रसेन वार्ड में नेपाल लॉज के पास रहने वाले ट्रांसपोर्टर चंचल सिंह की नजर 16 अक्टूबर को सुबह करीब 09.30 बजे अपने चाचा कुलदीप सिंह के साथ छत पर टहलने के दौरान पुराने नेपाल लॉज के झाड़ियों के बीच टूटे मकान के पास किसी के शव पर पड़ी। नजदीक जाकर देखा तो आदमी का शव था, जिसके शरीर में जगह-जगह पर खरोंच, सिर में चोट का निशान दिखा। मृतक के पूरे बदन में खून के दाग दिख रहे थे। देखने से ऐसा लग रहा था कि किसी व्यक्ति ने मारकर शव को झाड़ियों के बीच छिपाया हो। रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में धारा 103(1), 238 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस टीम ने घटनास्थल पर आकर अज्ञात शव का निरीक्षण किया। इसके बाद घटनास्थल के आसपास का सीसीटीवी फुटेज चेक की, जिसमे संदेही करनदीप सिंह शंकर होटल के पास मृतक से वाद-विवाद होने के बाद मारपीट करते हुए खींचकर नेपाल लॉज, गली की ओर ले जाते दिखाई दिया था। पुलिस ने करनदीप सिंह को हिरासत में लिया, पूछताछ में उसने मारपीट करके हत्या करना व शव को जलाने का प्रयास करना स्वीकार किया।
मृतक के शव की पहचान ऐसे हो पाई
अज्ञात शव की पहचान के लिए पुलिस टीम ने सोशल मीडिया एवं व्हाट्सअप ग्रुपों के माध्यम से लगातार प्रयास जारी रखा था। इसके बाद मृतक के परिजन आकर उसकी पहचान हरिराम लकड़ा पिता खुरनु राम 48 वर्ष निवासी हरिहरपुर थाना दरिमा के रूप में किए। उन्होंने बताया मृतक करमा कार्यक्रम में शामिल होने अंबिकापुर आया था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है और अग्रिम जांच, विवेचना कर रही है। पुलिस टीम ने आरोपी करनदीप सिंह के कब्जे से घटना में प्रयुक्त डंडा एवं कल्छुल का डंडी एवं घटना के दौरान पहने गए कपड़े को जप्त किया है। घटनास्थल से शव जलाने मे प्रयुक्त सुलेशन एवं माचिस बरामद किया गया है। कार्रवाई में कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, उप निरीक्षक अखिलेश सिंह, प्रधान आरक्षक अमित सिंह व विजय रवि, आरक्षक शिव राजवाड़े, मंटू गुप्ता, नितिन सिन्हा, विवेक राय, रमन मण्डल, दीनदयाल सिंह, चंचलेश सोनवानी, दीपक दास, होलसाय राजवाड़े, सैनिक संतोष पाठक शामिल रहे।

Categorized in: