महाराजा अग्रसेन पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने से अग्रवाल समाज आक्रोशित
अंबिकापुर। रायपुर में अमित बघेल के द्वारा अग्रसेन समाज के पूर्वज महाराजा अग्रसेन पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने से अग्रवाल समाज में आक्रोश है। मंगलवार को श्री अग्रवाल सभा के नेतृत्व में अग्रवाल समाज के लोग काफी संख्या में कोतवाली थाना पहुंचे और जमकर नारेबाजी करते हुए अमित बघेल के विरूद्ध अपराध दर्ज करने की मांग की। एफआईआर दर्ज करने में हीलाहवाली और उहापोह की बनी स्थिति के बीच समाज के लोगों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मोबाइल फोन पर चर्चा करके वस्तुस्थिति से अवगत कराया। इस पर उन्होंने कहा कि मामला रायपुर का है, अगर रायपुर पुलिस अपराध दर्ज नहीं करती है, तो वे स्थानीय स्तर पर मामला पंजीबद्ध कर लेंगे। इधर अग्रवाल समाज के लोगों ने अपराध दर्ज करके वैधानिक प्रक्रिया के तहत कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
पुलिस अधिकारियों के नाम प्रेषित किए गए आवेदन पत्र में उल्लेख है कि जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के अध्यक्ष अमित बघेल के द्वारा मीडिया को दिए गए बयान में अग्रवाल समाज के पूर्वज, भगवान श्री राम के वंशज महाराजा श्री अग्रसेन के विरूद्ध अमर्यादित व आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। साथ ही श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय व सिंधी समाज पर भी अमर्यादित टिप्पणी की गई, जिससे संपूर्ण अग्रवाल समाज के साथ-साथ लाखों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचा है। इसी क्रम में कोतवाली थाना में शिकायत पत्र लेकर पहुंचे अग्रवाल समाज के लोग अपराध दर्ज करने की मांग को लेकर थाना परिसर में बैठ गए और जमकर नारेबाजी करते हुए अमित बघेल के विरूद्ध अपराध दर्ज करने और गिरफ्तारी की मांग की। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पूर्व अज्ञात लोगों के द्वारा रायपुर में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा को तोड़ दिया गया था। अमित बघेल के द्वारा इसका विरोध किया जा रहा था। इस दौरान महाराजा अग्रसेन को लेकर विवादित बयान मीडिया के माध्यम से सामने आया था। इस बयान के सामने आने के बाद से अग्रवाल समाज में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है। पूरे प्रदेश में अग्रवाल महासभा के द्वारा अमित बघेल के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने के लिए आवाज मुखर किया जा रहा है। इस दौरान श्री अग्रवाल सभा के उपाध्यक्ष शुभम अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, संजय अग्रवाल, कन्हैया अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, अरविन्द सिंघानिया, अजय केडिया, राजेश अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, हेमंत अग्रवाल, कृष्ण अग्रवाल, राजेन्द्र गोयल सहित काफी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।

Categorized in: