पुलिस की वर्दी में हाथ-बांह पकड़ते, कानाफूसी करते का वीडियो वायरल
उदयपुर। सरगुजा जिले में इन दिनों पुलिस महकमा किसी न किसी कारनामे को लेकर सुर्खियां बटोरने में लगा है। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद पुलिस की कार्यशैली में दुरूस्ती की संभावनाओं पर ग्रहण लग गया है, बल्कि ऐसी घटनाएं आए दिन हो रही हैं, जिससे कानून व्यवस्था हासिए पर नजर आ रही है। ऐसे दौर के बीच उदयपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सानीबर्रा में आर्केस्ट्रा नाइट प्रोग्राम के आयोजन दौरान पुलिस कर्मियों की सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से लगाई गई ड्यूटी सुर्खियों में है। ड्यूटी के दौरान पुलिस कर्मियों का शराब के नशे में स्टेज पर प्रोग्राम दे रही लड़कियों को करीब बुलाने और उनका हाथ-बांह पकड़ कानों में बात करने सहित बैड टच जैसा शर्मसार करने जैसा वायरल वीडियो संभवत: पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में भी आया होगा।
वायरल वीडियो गुरुवार की रात को उदयपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत सानीबर्रा में हो रहे आर्केस्ट्रा प्रोग्राम का बताया जा रहा है, जिसमें गांव के आसपास के लोग काफी संख्या में जुटे थे। आयोजन में रंग भरने के लिए आकर्षक परिधानों में बालाएं आई थी। किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति न बने, इसे देखते हुए यहां दो पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी, जो मौके पर पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि नशे में धुत होकर ये पुलिस कर्मी अपनी मर्यादा को भूल गए और स्टेज पर प्रोग्राम दे रही बालाओं को बुलाने और हाथ-बांह पकड़ने जैसी हरकतें करने लगे। प्रोग्राम के दौरान मौजूद क्षेत्रीय युवाओं ने इस पर आपत्ति भी की। वायरल वीडियो में ड्यूटी के बजाए कुर्सी में धुनी रमाए पुलिस कर्मी का ठाठ कुछ अलग ही देखने को मिल रहा है, जो वर्दी की गरिमा को तार-तार करने जैसा है। पुलिस कर्मियों की इस हरकत का गांव के ही युवाओं ने गुपचुप वीडियो बनाया और वायरल कर दिया। इस वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देते हुए सीधे छत्तीसगढ़ में सुशासन के बीच बन रही अप्रिय स्थिति और कानून के रखवालों के मर्यादाहीन आचरण पर वाणी प्रहार कर रहे हैं। क्षेत्र के सभ्रांत नागरिकों व बुद्धिजीवियों के द्वारा भी पुलिस कर्मियों के कृत्य को अशोभनीय बताते हुए कानून की धज्जियां कानून के रखवाले द्वारा उड़ाने जैसी संज्ञा दी जा रही है। व्हाट्सएप ग्रुपों में तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों तक भी वीडियो को कुछ लोगों ने भेजा है, ताकि वर्दी पहनकर की गई इनकी हरकत से वे वाकिफ हों और भविष्य में ऐसा परिदृश्य सामने न आने पाए। बताया जा रहा है कि जिन पुलिस कर्मियों की सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से ड्यूटी लगाई गई थी, वे उदयपुर थाना में ही पदस्थ हैं। सुरक्षा के प्रहरी की हरकतों को देखकर दर्शक दीर्घा में डटे कुछ अन्य युवक भी डांसर बालाओं को करीब बुलाने का दुस्साहस करते नजर आ रहे हैं। खैर वे तो पब्लिक हैं, लेकिन पुलिस की वर्दी में ऐसी शर्मनाक हरकत किसी भी दृष्टि से उचित नहीं है।

Categorized in: