बैंक खाते से 4.50 लाख रुपये का लेनदेन, महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई
लखनपुर। सरगुजा जिले के लखनपुर क्षेत्र में भू-माफियाओं ने ग्रामीण महिला की जमीन 25 लाख में खरीद-बिक्री कर दी और धोखाधड़ी करते हुए फर्जी बैंक खाते से साढ़े चार लाख रुपये लेन-देन कर दिया। वृद्ध महिला ने लखनपुर थाना पहुंचकर इसकी जानकारी दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक मुरालो यादव पति देवधन 75 वर्ष की भूमि ग्राम केवरा में स्थित है। वृद्ध महिला और उनके स्वजन का आरोप है कि लखन यादव पिता कार्तिक निवासी केवरा, सुरेंद्र दास निवासी चिताबहार अंबिकापुर, नर्सिंग यादव निवासी पीपरडोला बिलासपुर के द्वारा बैंक मैनेजर के साथ सांठ-गांठ करके बैंक में फर्जी खाता खुलवाया और 4.50 लाख रुपये का लेन-देन कर दिया। जमीन की खरीद-बिक्री हेतु प्रेमचंद निवासी नवागढ़ अंबिकापुर से 4.50 लाख रुपये चेक के माध्यम से और 21.50 लाख रुपये, कुल 25 लाख रुपये लखन यादव, सुरेंद्र दास, नरसिंह यादव ने लिया है। स्वजनों को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने वृद्ध महिला से पूछताछ की। जब उन्हें पता चला कि मुरालो यादव ने जमीन नहीं बेचा है तो वे दंग रह गए। एचडीएफसी बैंक लखनपुर पहुंचकर पूछताछ करने पर बैंक मैनेजर के द्वारा पासबुक नहीं दिया जा रहा था। रिपोर्ट कराने की धमकी देने पर बैंक मैनेजर के द्वारा फर्जी पासबुक दिया गया, इसके बाद मुलारो यादव ने लखनपुर थाने पहुंच कर जमीन बिक्री और फर्जी खाते में हुए लेनदेन की रिपोर्ट दर्ज करने आवेदन दिया है। बता दें कि पूर्व में भी लखनपुर क्षेत्र में इस तरीके के कई मामले सामने आ चुके हैं। कई ग्रामीण धोखाधड़ी के शिकार हो चुके हैं और उनकी जमीन भी बिक चुकी है, आज वे न्यायालय का चक्कर लगाने मजबूर हैं। पुलिस मामले में किस प्रकार की कार्रवाई करती है यह देखने वाली बात होगी।
बैंक मैनेजर ने कुछ भी कहने से किया इन्कार
लखनपुर एचडीएफसी बैंक के मैनेजर आनंद त्रिपाठी से इस संबंध में चर्चा करने पर उन्होंने अपना पक्ष रखने से साफ मना कर दिया।

Categorized in: