बिश्रामपुर। प्रेमिका द्वारा शादी का दबाव बनाए से क्षुब्ध होकर प्रेमी ने अपने भाई व पिता के साथ मिलकर प्रेमिका के साथ मारपीट करते हुए कुएं में ढकेल दिया गया, जिससे प्रेमिका की पानी में डूबकर मौत हो गई है। एएसपी ने आज मौके पर पहुंचकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया और प्रेमी समेत उसके पिता व भाई को गिरफ्तार कर लिया है। 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो ने बताया कि बिश्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रामनगर अडरापारा निवासी 19 वर्षीय पूजा सिंह पिता रामजलिंधर गुरुवार को गांव में आयोजित श्रीमद भागवत गीता कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर कलश यात्रा में अपनी रिश्तेदार उर्मिला के साथ शामिल होने गई थी। शाम करीब 5 बजे मृतिका पूजा सिंह के प्रेमी गांव के ही धौरापारा निवासी 20 वर्षीय महेंद्र सिंह ने उसे मोबाइल पर बात करके अपने घर बुलवाया। इसके बाद जब मृतिका अपनी रिश्तेदार उर्मिला के साथ प्रेमी के घर पहुंची तब युवक ने मृतिका के साथ मारपीट शुरू कर दिया।

 इसके पश्चात पूजा व उर्मिला को बाइक में उसके घर ले जाकर पहुंचा दिया। रात करीब 8 बजे आरोपी प्रेमी महेंद्र सिंह ने पुनः पूजा के घर पास आकर पूजा सिंह को पड़ोसी मूलधर के घर पास ले जाकर फिर से मारपीट करने लगा और वहां पर मौजूद आरोपी प्रेमी महेंद्र सिंह व उसके पिता सूबे सिंह, भाई सत्येंद्र सिंह ने मिलकर पूजा को कुएं में ढकेलकर मौके से फरार हो गए। रात करीब 8 बजे जब मृतिका पूजा का पिता रामजलिंधर सिंह वापस घर लौटा तब उसकी पत्नी मानकुंवर ने रोते हुए बताया कि आरोपी महेंद्र सिंह व उसके पिता, भाई ने पूजा के साथ मारपीट करते हुए कुएं में ढकेलकर फरार हो गए हैं। मामले की सूचना देर रात पुलिस को दी गई, जिस पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर विवेचना शुरू कर दी। एएसपी ने बताया कि युवक व युवती के बीच करीब डेढ़ वर्ष से प्रेम संबंध था।पुलिस ने शुक्रवार को युवती पूजा सिंह का शव कुएं से निकलवाकर शव पंचनामा कर शव को पीएम हेतु रखवा दिया है, शाम होने की वजह से आज पीएम नहीं हो सका है। मामले में आरोपी प्रेमी समेत उसके पिता व भाई को पुलिस ने हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी ने बताया कि मामले में प्रथम दृष्टया यह तथ्य सामने आया है कि युवती द्वारा अपने प्रेमी पर शादी करने का दबाव बनाया जा रहा था। इसी बात से क्षुब्ध होकर युवक ने पिता व भाई के साथ मिलकर उक्त घटना को अंजाम दिया गया है। हालांकि मामले में पुलिस द्वारा जांच करते हुए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। जांच पड़ताल पूरी होने के बाद ही वस्तुस्थिति स्पष्ट हो सकेगी। पुलिस द्वारा फिलहाल मृतिका व उसके प्रेमी का मोबाइल जब्त करके जांच शुरू कर दी है। 

Categorized in: