विवि इंजिनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थियों को मिली साइबर अपराध से बचाव की जानकारी
अंबिकापुर। साईबर जागरूकता अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में रेंज साइबर थाना के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा विश्वविद्यालय इंजिनियरिंग कॉलेज में जागरुकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस मौके पर समाज सेवी संस्था सक्षम के कोषाध्यक्ष व जन शिक्षण संस्थान के पूर्व डॉयरेक्टर राजीव पाठक ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि वर्तमान में होने वाले साइबर फ्रॉड ज्यादातर डिजिटल मोबाइल से हो रहे हैं। कई प्रकार के फ्रॉड लिंक क्लिक करने के दौरान आधार नंबर, बैंक एकाउंट तथा ओटीपी डालने हेतु ऑप्शन आता है, इसे भरने के बाद फ्रॉड की स्थिति बनती है। बड़े हैकर के जाल में फंसने के बाद धोखाधड़ी का एहसास होता है। ऐसे में किसी अनजान नंबर से कॉल आने पर बैंक से संबंधित या किसी भी प्रकार का निजी डाक्यूमेंट का साझा नहीं करना चाहिए। रेंज साईवर थाना के सहायक उपनिरीक्षक मनोज उपाध्याय व प्रधान आरक्षक मिथलेस पाठक द्वारा साइबर सुरक्षा संवाद कार्यक्रम दौरान छात्र-छात्राओं को समझाया कि बच्चों में ऑनलाइन गेम का शौक बढ़ते जा रहा है। इसके दुष्परिणाम एवं आर्थिक क्षति से बचने के बारे मे फोकस देते हुए उन्होंने साइबर फ्रॉड होने पर हेल्प लाइन 1930 पर फोन करके शिकायत दर्ज कराने एवं मोबाईल गुम होने पर ऑनलाईन साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराने कहा। कस्टमर केयर का नम्बर खोजने गुगल का उपयोग नहीं करने और साइबर बुलिंग, साइबर फिशिंग एवं साइबर स्टाकिंग के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान विश्व विद्यालय इंजिनियरिंग कॉलेज के समस्त छात्र-छात्राएं, महिला आरक्षक सुषमा पैकरा उपस्थित रहे।

Categorized in: