बलरामपुर – सिटी कोतवाली बलरामपुर के अंतर्गत ग्राम संतोषी नगर के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में कार्य करने वाले चतुर्थ वर्ग के कर्मचारी गुरु चंद मंडल की पत्नी विगत 15 20 दिनों से गायब थी जिसके बाद इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी इसी सिलसिले में गुरु चंद मंडल को लगातार पुलिस के द्वारा पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा था। बताया जा रहा है कि बीते तीन दिनों से सुबह 6 बजे से लेकर देर शाम तक थाने में ही बैठाया जा रहा था इस बीच आज दोपहर 3:30 के बीच गुरु चंद मंडल के द्वारा थाने के बाथरूम में अपनी ही गमछा से फांसी लगाकर आत्महत्या करना बताया जा रहा है जैसे ही इसकी जानकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारियों को लगी तो बड़ी संख्या में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारी एवं नगर वासी उपस्थित हुए घटना को लेकर लोगों में आक्रोश देखा गया देर शाम लोगों ने थाने के सामने ही चक्का जाम कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन बलरामपुर में कार्यरत चतुर्थ वर्ग कर्मचारी गुरु चंद मंडल की पत्नी 15 20 दिनों से गायब थी जिसके बाद इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी इसी सिलसिले में लगातार गुरु चंद मंडल से थाने में पूछताछ के लिए बुलाए जाने की बात कही जारी है बताया जा रहा है कि बीते तीन दिनों से वह भारी तनाव में था पुलिस के द्वारा सुबह से लेकर देर शाम तक पूछताछ के नाम पर बैठा दिया जाता था। आज दोपहर तीन एवं 3:30 के बीच गुरु चंद मंडल के द्वारा थाने के बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया गया घटना की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी गई जिसके बाद डीपीएम स्मृति एक्का सहित बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे वहीं देर शाम थाने के सामने ही स्वास्थ्य कर्मचारी एवं स्थानीय नागरिकों के द्वारा चक्का जाम कर दिया गया। डीपीएम स्मृति एक्का ने कहा कि संदिग्ध परिस्थितियों में हमारे कर्मचारियों की मौत हुई है इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
मीडिया से बचती नजर आ रही है पुलिस विभाग
इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी मीडिया को किसी भी प्रकार की जानकारी देने से पुलिस विभाग के जिम्मेदार अधिकारी बचते नजर आ रहे हैं मौके पर पुलिस विभाग के कई जिम्मेदार अधिकारी पहुंच चुके हैं लेकिन मीडिया पर किसी भी बात की जानकारी देने से बचते नजर आ रहे हैं
पुलिस बल का प्रयोग
बलरामपुर पुलिस ने बल का प्रयोग करते हुए भिड़ को भागने का प्रयास किया जिससे परिजन और नगरवासी आक्रोश हो गए जिसके बाद भीड़ ने हंगामा करते हुए बलरामपुर एसडीम व पुलिस विभाग की बोलेरो और वहां मौजूद दो पहिया मोटरसाइकिल एवं चार पहिया वाहनों पर जमकर पथराव किया पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के बाल का प्रयोग करते हुए लाठी चार्ज भी कर दिया