नपानि के प्रशासनिक भवन के पास आयोजन के लिए की गई भव्य तैयारियां
फोटो-2 मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और तैयारियां का जायजा लेते अधिकारियों का
छ.ग.फ्रंटलाइन
अंबिकापुर। शहर में आदिवासी गौरव, समाज सुधारक और महान नेता बाबा कार्तिक उरांव का भव्य जन्म शताब्दी समारोह कार्यक्रम 29 अक्टूबर, बुधवार को होगा। इसके लिए भव्य तैयारियों को मूर्तरूप दिया गया है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय इस गरिमामयी आयोजन में उपस्थित रहेंगे, उनके द्वारा बाबा कार्तिक उरांव चौक का भूमिपूजन किया जाएगा।
नगर पालिक निगम के प्रशासनिक भवन, केदारपुर पानी टंकी के पास स्थित चौराहे में बाबा कार्तिक उरांव चौक के विकास एवं प्रतिमा स्थापना कार्य के लिए 40.79 लाख रुपये की स्वीकृति संचालनालय, नगरीय प्रशासन एवं विकास रायपुर के द्वारा दी गई है। इस संबंध में आदेश 28 अक्टूबर को कार्यपालन अभियंता अनुदान के द्वारा जारी किया गया है। यह आयोजन समाज की आस्था और सम्मान की अभिव्यक्ति से भी जुड़ा है। बाबा कार्तिक उरांव के योगदान और जीवनी को साझा करते हुए आयोजन समिति के इंदर भगत ने बताया कि उन्होंने जनजातीय समाज को शिक्षा, अधिकार और स्वाभिमान के मार्ग पर आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। लंबे समय से समाज की मांग थी कि अंबिकापुर में उनकी प्रतिमा स्थापित की जाए, अब यह सपना पूरा होने जा रहा है। सरगुजा संभाग के हजारों लोग इस कार्यक्रम में शामिल होकर उनकी स्मृति को नमन करेंगे। कार्यक्रम में प्रदेश के कृषि मंत्री रामविचार नेताम सहित कई जनप्रतिनिधि और विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे। इसे देखते हुए जिला और पुलिस प्रशासन अलर्ट है। सुरक्षात्मक पहलुओं को ध्यान में रखते हुए सारी तैयारियां पूरी की जा रही हैं। आयोजन के लिए नगर पालिक निगम के प्रशासनिक भवन के पास वृहद तैयारियां की गई हैं। मुख्यमंत्री के आगमन को ध्यान में रखते हुए जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारी व्यवस्थाओं का लगातार जायजा लेते नजर आए।

Categorized in: