फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल के लिए Infinix अपने पॉपुलर स्मार्टफोन्स पर जबरदस्त छूट का ऐलान कर दिया है। यह सेल 15 अक्टूबर तक चल रही है। इस सेल का फायदा उठाकर इनफिनिक्स के फैन्स अपने पसंदीदा स्मार्टफोन को सस्ते में खरीद सकते हैं। Infinix की इस सेल में बजट स्मार्टफोन पर भी तगड़ा डिस्काउंट है, यहां हम आपको 10,000 रुपये से कम में मिलने वाले इनफिनिक्स स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं। आइये जानते हैं कि 10,000 रुपये से कम में कौन-कौन से स्मार्टफोन मिल रहे हैं:

दैनिक छत्तीसगढ़ फ्रंटलाइन अख़बार के FACEBOOK GROUP से जुड़ने के लिए LINK पर क्लिक कीजिए 

https://m.me/ch/AbZE8z1PFso6LQdW/

दैनिक छत्तीसगढ़ फ्रंटलाइन अख़बार के FACEBOOK PAGE से जुड़ने के लिए LINK पर क्लिक कीजिए 

https://m.me/ch/AbZE8z1PFso6LQdW/

Infinix Smart 7 HD
2GB रैम और 64GB स्टोरेज वाला ये फोन सेल में 5399 रुपये में बेचा जा रहा है। लॉन्च के समय इसकी कीमत 6199 रुपये थी।

Infinix Smart 7
वहीं इस फोन की बात करें तो GB रैम और 64GB स्टोरेज वाला ये फोन फ्लिपकार्ट इनफिनिक्स सेल में 1,470 रुपये सस्ता मिल रहा है। वहीं इसका 128GB स्टोरेज मॉडल 5810 रुपये में ख़रीदा जा सकता है।

Infinix Hot 30i
Hot 30 i का 4+64GB रैम वैरिएंट इनफिनिक्स सेल में भारी डिस्काउंट के बाद 6,749 रुपये में बेचा जा रहा है। वहीं 4+64GB रैम वैरिएंट 2,180 रुपये की छूट पर मिल रहा है।

Infinix HOT 30i फीचर्स
यह फोन 90 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन ऑक्टा-कोर 6nm MediaTek Helio G37 प्रोसेसर से लैस है। फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका 50 मेगापिक्सल का पहला सेंसर और दूसरा AI लेंस है। फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है। साथ ही 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है और 10वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

Categorized in: