अंबिकापुर। कोतवाली थाना पुलिस टीम ने दोपहिया वाहन चोरी करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया स्कूटी पुलिस ने बरामद किया है।
पुराना बस स्टैंड स्थित दुर्गा बाड़ी के सामने रहने वाले कन्हैयालाल अग्रवाल ने कोतवाली थाना में बीते 11 अक्टूबर को देर शाम चांदनी चैक में मां दुर्गा के पंडाल में दर्शन करने के दौरान अज्ञात लोगों के द्वारा होंडा एक्टिवा स्कूटी क्रमांक सीजी 15 सीएन 1913 के चोरी होने की जानकारी दी थी। रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। पुलिस टीम घटनास्थल का निरीक्षण कर चोरी किए गए स्कूटी के पतासाजी में लगी थी। इस दौरान संदेही नईम उर्फ छोटू 27 वर्ष, निवासी मोमिनपुरा को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ की तो उसने चांदनी चैक दुर्गा पंडाल के बाहर से स्कूटी चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी के निशानदेही पर पुलिस ने स्कूटी वाहन को बरामद कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, सहायक उपनिरीक्षक विनय सिंह, प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह, अमित सिंह, आरक्षक दीपक दास, संजय, रमन मण्डल नितिन सिन्हा, विवेक राय शामिल रहे।

Categorized in: