अंबिकापुर। गुदरी बाजार से लगे शिवाजी चैक में कार सवारों के द्वारा बम जलाकर फेंकने के मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, और अग्रिम वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
गुदरी चैक निवासी संतोष कुमार सिन्हा ने कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि 26 अक्टूबर को रात करीब 9.20 बजे वे अपनी पत्नी के साथ स्कूटी से जा रहे थे। विजय मेडिकल के सामने काले रंग की स्विफ्ट कार क्रमांक सीजी 12 एएम 0174 में सवार लड़के ने चलती कार से पटाखा जलाकर उनकी ओर फेंक दिया, जो उनके सामने फूटा और दोनों गिरते-गिरते बच गए। पटाखा के धमाके से कान सुन्न हो गया और पटाखे का टुकड़ा पेट में लगा। उन्होंने तत्संबंध में लिखित में दिए गए आवेदन में बताया है कि कार सवारों के द्वारा व्यस्त मार्ग में लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए जिस प्रकार धमाकेदार पटाखा फेंका गया, इससे वे भयभीत हो गए थे। हार्ट पेशेंट होने के कारण उनकर धड़कन तेज हो गया था और हाथ-पैर कांपने लगा। उन्होंने बताया कि कार सवार लड़के स्कूल रोड में भीड़ के बीच बम जलाकर खिड़की से फेंक रहे थे, इनका पीछा करने पर वे गौरी मंदिर के सामने वाले गली से फरार हो गए। पुलिस कार सवारों के विरूद्ध बीएनएस की धारा 281, 287, 288 का मामला पंजीबद्ध करके अग्रिम जांच कार्रवाई कर रही है।

Categorized in: