मनेंद्रगढ़! सविप्रा उपाध्यक्ष  व  भरतपुर सोनहत विधायक  राज्यमंत्री गुलाब कमरों  बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के भरतपुर विकासखंड में तीन दिवसीय विकास यात्रा पर पहुंचे जहां पर उन्होंने पहले दिन गौठान व शेड निर्माण सहित अन्य  लाखों के  निर्माण कार्यों का  भूमि पूजन किया  तथा  ग्रामीणों की  समस्याओं को  गंभीरता पूर्वक सुनकर  समस्याओं के  त्वरित निराकरण का  भरोसा दिया  ! 
मिली जानकारी के अनुसार राज्यमंत्री श्री कमरों अपने  तीन दिवसीय  विकास यात्रा के  पहले दिन भरतपुर विकासखंड अन्तर्गत ग्राम- खिरकी में 20 लाख की लागत से बनने वाले नवीन ग्राम पंचायत सह उचित मूल्य दुकान का किया भूमिपूजन। ग्राम मुनुकनार में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना साथ ही क्षेत्र की जनता की मांग और समस्याओं के शीघ्र निराकरण का भरोसा दिया।  साविप्रा उपाध्यक्ष  गुलाब कमरों ने  भरतपुर विकासखंड अन्तर्गत ग्राम- खमरौध व दुधासी में 10.94 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक मवेशी आश्रय स्थल गोठान व ग्राम खमरौध में शेड निर्माण का  किया भूमिपूजन।   साथ ही क्षेत्र की जनता की मांग और समस्याओं के शीघ्र निराकरण का भरोसा दिया।
साविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरों ने  भरतपुर विकासखंड अन्तर्गत ग्राम- खितौली में बन रहे पंचायत सह पी डी एस भवन का  भूमिपूजन किया व अन्य निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी किया।इस दौरान  राज्यमंत्री श्री कमरों ने ग्रामीणजनो से रूबरू हुए साथ ही शासन की योजनाओं व किए जा रहे कार्यों की  जानकारी दी। गंभीरता पूर्वक ग्रामीणों की समस्यायों को सुना व शीघ्र निराकरण का भरोसा दिया। ग्रामीणों की मांग पर राज्यमंत्री ने ने 1.5 लाख शेड निर्माण हेतु घोषणा की । साविप्रा उपाध्यक्ष  गुलाब कमरों ने  भरतपुर विकासखंड अन्तर्गत ग्राम- घघरा  में 10.94 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक मवेशी आश्रय स्थल  का  किया भूमिपूजन  साथ ही ग्रामीणों को वनाधिकार पट्टा का वितरण भी किया ।
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी भरतपुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भरतपुर, तहसीलदार भरतपुर  सहित सांसद प्रतिनिधि रवि प्रताप सिंह, विधायक प्रतिनिधि अंकुर सिंह,  पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ के उपाध्यक्ष  कृष्ण मुरारी तिवारी, बिज्जु बाबा,  अवधेश सिंह, विनीत सिंह, गुल्लू पांडे,  नपा.उपा. कृष्ण मुरारी तिवारी,  अमर सिंह, खितौली सरपंच श्रीमती अनीता सिंह, राज्य मंत्री कार्यालय प्रभारी  रविंद्र सोनी व अन्य जन उपस्थित रहे।
साविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरों ने  भरतपुर विकासखंड अन्तर्गत ग्राम- बहरासी में बन रहे 33/11 के वी के सबस्टेशन का निरीक्षण  किया व शीघ्र कार्य पूर्ण कर चालू करने अधिकारियों को निर्देश दिया।साविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरों ने  भरतपुर विकासखंड अन्तर्गत ग्राम- बहरासी  पंचायत भवन का आकस्मिक निरीक्षण किया व मिल रही शिकायतों पर सचिव को ग्रामीणजन की समस्याओं का निराकरण हेतु पंचायत भवन में समय से उपस्थित रहने  की हिदायत दी !

Categorized in: