राजेन्द्र ठाकुर (राजू)बलरामपुर मुख्यालय के संयुक्त जिला कार्यालय में स्थित खनिज शाखा में सुबह-सुबह संदिग्ध अवस्था में आग लगने की खबर मिली बताया जा रहा है कि आग जनी में खनिज शाखा का रिकॉर्ड रूप तथा स्थापना शाखा में रखें कई अहम दस्तावेज जलकर राख हो चुका है सुबह सुबह दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया है तो वहीं तत्काल मौके पर एसडीएम तहसीलदार सहित जिले के आला अधिकारी पहुंचे और आग जनी का मुआयना किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
आज सुबह प्रत्यक्ष दर्शियों ने देखा कि कंपोजिट बिल्डिंग से धुआं निकलते हुए देखा गया जिसकी सूचना विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को देते हुए तत्काल दमकल के टीम को सूचना दिया गया जहां मौके पर पहुंचे दमकल के टीम ने घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया बलरामपुर एसडीएम अमित श्रीवास्तव ने बताया कि प्रथम दृश्य शॉर्ट सर्किट का अंदाजा लगाया जा रहा है आगे इस मामले पर विभाग एवं अन्य उच्च अधिकारियों के द्वारा मौके का निरीक्षण कर घटना स्थल का मुआयना करते हुए आग जनी में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है और इसमें अहम दस्तावेजों की भी जानकारी लिया जा रहा है तो वही मौके पर पहुंचे।
डिएसपी जितेंद्र खुट्टे ने भी जानकारी देते हुए बताएं कि संभवत आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट है बताया जा रहा है इस मामले पर जांच चल रही है जांच उपरांत स्पष्ट हो पाएगा कि आग लगने की वजह क्या थी। बरहाल खनिज शाखा के रिकॉर्ड रूम में आग लगने के बाद परिस्थितिया देखते हुए कई बातें भी संदेह की घेरे में आ रही है रात में गार्ड के मौजूद होने के बावजूद भी रिकॉर्ड रूम में आग कैसे लगी यह एक सोचने का विषय है।…

Categorized in: