रियलमी (Realme) की ऑफिशियल वेबसाइट पर शानदार सुपर प्राइसिंग डील लाइव है। इस ऑफर में आप कंपनी के धांसू स्मार्टफोन Realme GT Neo 3 को 12 हजार रुपये सस्ते में खरीद सकते हैं। 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का MRP 36,999 रुपये है। कंपनी की सुपर प्राइसिंग डील में यह डिस्काउंट के बाद 24,999 रुपये में मिल रहा है। फोन खरीदने के लिए अगर आप MobiKwik वॉलेट को यूज करेंगे तो आपको 10 पर्सेंट कैशबैक भी मिलेगा। फोन में कंपनी 80 वॉट चार्जिंग और पावरफुल प्रोसेसर के साथ कई जबर्दस्त फीचर दे रही है। आइए जानते हैं डीटेल।

फोन 12जीबी तक की LPDDR5 रैम और 256जीबी तक के UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें आपको डाइमेंसिटी 8100 5G चिपसेट देखने को मिलेगा। फोन का डिस्प्ले 2412×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ आया है। इस फुल एचडी+ डिस्प्ले का साइज 6.7 इंच और यह 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 भी ऑफर कर रही है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप लगा है।

इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जो 80 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Realme UI 3.0 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wi-Fi 6, Wi-Fi 5, Wi-Fi 4 & 802.11 a/b/g, ब्लूटूथ 5.3, 5Gm 4G, जीपीएस और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

Categorized in: